‘कानून से ऊपर कोई नहीं’, ट्रंप ने शेयर किया पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की गिरफ्तारी का वीडियो, जानिए क्या है सचाई

Barack Obama Arrest Video: डोनाल्ड ट्रंप ने 21 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो के सामने आते ही कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. इस वीडियो के पीछे का सच जानने के लिए इसे वीडियो को देखें.

By Neha Kumari | July 21, 2025 9:17 AM
an image

Barack Obama Arrest Video: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि ट्रंप और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस में बैठकर बातचीत कर रहे हैं. तभी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के अधिकारी आ जाते हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी ओबामा के हाथों में हथकड़ी पहना रहे हैं, वहीं पास बैठे डोनाल्ड ट्रंप उन्हें देखकर हंस रहे हैं. इसके बाद ओबामा को जेल में बंद दिखाया गया है. 

आपको बता दें कि यह वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है. ट्रंप प्रशासन के अनुसार इस वीडियो का उद्देश्य यह दिखाना है कि कानून सबके लिए बराबर है, कानून से बढ़कर कोई नहीं है. यही कारण है कि वीडियो की शुरुआत डोनाल्ड ट्रंप के विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी के अलग-अलग नेताओं को कानून के ऊपर कोई नहीं है यह कहते हुए दिखाया गया है. इसके बाद ओबामा की गिरफ्तारी का दृश्य दिखाया गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है . देखिए इस वीडियो को.

यह भी पढ़े: Viral Video : ISKCON रेस्टोरेंट में शख्स खाने लगा चिकन, भड़का लोगों का गुस्सा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version