Donald Trump: ‘सुनने में आया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा,’ ट्रंप- ‘अच्छा फैसला है’

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर रहा है. उनका कहना है कि अगर यह सच है, तो यह एक बहुत अच्छा कदम है .

By Neha Kumari | August 2, 2025 8:35 AM
an image

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रूस से ऊर्जा की खरीद को लेकर एक बयान सामने आया है. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सुनने में आया है कि भारत अब रूस के तेल खरीदना बंद करने वाला है. उन्होंने इसे एक बहुत अच्छा कदम बताया, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि भारत ने सच में ऐसा कदम उठाया है या नहीं, इसकी सटीक जानकारी नहीं है.

ट्रंप का बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे सुना है कि भारत अब से रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ऐसा मुझे सुनने में आया है, लेकिन मुझे नहीं पता यह बात सही है या नहीं.” ट्रंप आगे कहते हैं कि अगर भारत ने सच में ऐसा फैसला उठाया है तो यह एक बहुत ही अच्छा कदम है. देखते हैं आगे क्या होता है.

हाल ही में ट्रंप ने अमेरिका में भारत के सभी निर्यातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और अतिरिक्त पेनल्टी की बात कही थी. साथ ही उन्होंने यूक्रेन युद्ध के बीच भारत द्वारा रूस से तेल और हथियार खरीदने पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि भारत रूस से तेल और हथियार खरीद रहा है, जबकि यूक्रेन का युद्ध जारी है. उन्होंने इस मुद्दे पर बात करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट भी शेयर किया था.

पोस्ट में ट्रंप ने क्या लिाखा?

पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भारत दुनिया के बाकी देशों की तुलना में सबसे ज्यादा टैक्स और व्यापार में रुकावटें लगाता है. उन्होंने भारत पर उच्चतम टैरिफ और कड़े व्यापारिक नियम लागू करने का आरोप लगाया. साथ ही यह भी कहा कि यूक्रेन का युद्ध जारी है, लेकिन इसके बावजूद भारत लगातार रूस से तेल और हथियारों की खरीदारी कर रहा है.

भारत की प्रतिक्रिया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने ट्रंप के इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत और रूस के संबंधों को मजबूत और भरोसेमंद बताया. उन्होंने कहा कि भारत की ऊर्जा और रक्षा उपकरणों की खरीद उसकी राष्ट्रीय जरूरतों और रणनीतिक हितों के आधार पर करता है.

यह भी पढ़े: Nuclear Submarines : बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप! रूस के पास परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने के आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version