Donald Trump: कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़, ट्रंप लेने वाले हैं राष्ट्रपति पद की शपथ, Video
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप का आज शपथ ग्रहण समारोह है. अमेरिका के कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में समारोह का आयोजन हो रहा है. पूरे देश में उल्लास छाया हुआ है. जगह-जगह उनके समर्थक खुशी मना रहे हैं. कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद हैं.
By Pritish Sahay | January 20, 2025 9:30 PM
Donald Trump: अमेरिकी चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद आज अमेरिका के बतौर 47 वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने वाले हैं. ट्रंप यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में शपथ लेने वाले हैं. अमेरिका में उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. बड़ी संख्या में कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर भीड़ इकट्ठा होने लगे हैं. रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप आज अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. आने वाले कुछ समय में यह साफ हो जाएगा कि ट्रंप का दूसरा कार्यकाल दुनिया और अमेरिका के लिए कैसा रहने वाला है.
ट्रंप आज लेंगे शपथ
ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बनाने और ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर नियंत्रण हासिल करने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने मेक्सिको की खाड़ी का नाम अमेरिका की खाड़ी करने की भी बात कही थी. उन्होंने ये सब बातें 20 जनवरी को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कही हैं. फिलहाल पूरी दुनिया की निगाहे कैपिटल रोटुंडा पर ठहर सी गई है, जहां ट्रंप शपथ लेने वाले हैं. बा दें, ट्रंप एक व्यवसायी, रियल एस्टेट कारोबारी और रियलिटी टीवी स्टार होने से लेकर देश के इतिहास में पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें अपराधी घोषित किया गया.
#WATCH | Washington DC, US | People start to gather outside the venue – the US Capitol Rotunda building – where President-elect Donald Trump's inauguration is scheduled to be held, today
Donald Trump, leader of the Republican party – will take oath for his second term; and as… pic.twitter.com/GSYY5CAoWF
पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान दो प्राण घातक हमलों से बचने के बाद भी ट्रंप मैदान में मजबूती से डटे रहे और अब अमेरिकी मतदाताओं ने उन्हें दूसरा कार्यकाल दिया है. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी और उसकी उम्मीदवार कमला हैरिस के कई समर्थकों के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया, जो पहली बार किसी महिला के राष्ट्रपति बनने का ख्वाब देख रहे थे. वह अब अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स हैं. 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद पद छोड़ने से लेकर 2024 की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन तक, ट्रंप निरंतर समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहे.