Donald Trump Threaten: रूस-चीन पर बम गिरा दूंगा, ट्रंप ने दी पुतिन-जिनपिंग को धमकी, ऑडियो हुआ लीक

Donald Trump Threaten: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लीक ऑडियो टेप्स में वह रूस और चीन पर बम गिराने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं.

By Aman Kumar Pandey | July 9, 2025 7:32 PM
an image

Donald Trump Threaten: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. इस बार वजह बने हैं उनके कुछ लीक हुए ऑडियो टेप, जिनमें वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बम गिराने की धमकी देते सुने जा सकते हैं. ट्रंप के ये टेप कथित तौर पर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुए डोनर कार्यक्रमों में रिकॉर्ड किए गए थे. इनकी रिकॉर्डिंग एक नई किताब “2024: हाउ ट्रंप रिटूक द वाइट हाउस…” से लीक हुई है. ऑडियो में ट्रंप का गुस्से से भरा अंदाज, आक्रामक भाषा और विदेश नीति पर उनका ‘डराने’ वाला रुख साफ सुनाई देता है.

एक टेप में ट्रंप दावा करते हैं कि उन्होंने पुतिन से स्पष्ट शब्दों में कहा था “अगर तुम यूक्रेन में घुसते हो, तो मैं मास्को पर बम गिरा दूंगा.” ट्रंप के मुताबिक, पुतिन ने उनकी बात पर पहले यकीन नहीं किया, लेकिन ट्रंप ने दोहराया “मैं करूंगा.” ट्रंप का कहना है कि उनकी इस धमकी पर पुतिन को “10% यकीन” हुआ, लेकिन वही काफी था.

क्या जिंदा भारत लौट पाएगी निमिषा प्रिया? 16 जुलाई को यमन में फांसी

दूसरे ऑडियो में ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने शी जिनपिंग को भी ताइवान को लेकर सख्त चेतावनी दी थी. “अगर तुम ताइवान पर हमला करते हो, तो मैं बीजिंग को बम से उड़ा दूंगा.” ट्रंप के मुताबिक, जिनपिंग को भी उनकी बात पर “10 प्रतिशत” यकीन हुआ और उन्होंने चौंकते हुए कहा “बीजिंग? सच में?” ट्रंप ने जवाब दिया “हां, मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था.”

कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान? 16 जुलाई को दी जाएगी फांसी

तीसरे टेप में ट्रंप का गुस्सा उन छात्रों पर फूटता है, जो अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा “जो छात्र इस तरह के प्रदर्शन करेंगे, उन्हें मैं देश से बाहर निकाल दूंगा.” उनके इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं. ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति बने, तो इस विरोध को 25-30 साल पीछे धकेल देंगे.

चीन के आसमान में दिखें 7 सूरज, लेकिन कैसे? वीडियो देख दुनिया हुई हैरान

एक अन्य दिलचस्प ऑडियो में ट्रंप एक अरबपति डोनर का जिक्र करते हैं, जो उन्हें सिर्फ 1 मिलियन डॉलर देकर लंच पर बुलाना चाहता था. ट्रंप ने कहा “तुम 5-6 बिलियन डॉलर के मालिक हो और सिर्फ 1 मिलियन दे रहे हो? लंच चाहिए तो 25 मिलियन दो.” ट्रंप के मुताबिक, डोनर ने वाकई 25 मिलियन डॉलर दे दिए.

टाइटैनिक की तरह लाल सागर में डूबा जहाज… देखें वीडियो

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप कैंपेन ने इन टेप्स पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि ट्रंप पहले भी यह कह चुके हैं कि अगर वह राष्ट्रपति होते, तो रूस-यूक्रेन युद्ध कभी शुरू नहीं होता. लेकिन अब 2025 में उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद भी युद्ध और अधिक हिंसक हो गया है और उनकी कूटनीतिक कोशिशें अभी तक असफल साबित हुई हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version