Donald Trump Threatens Elon Musk: धंधा छोड़ो और साउथ अफ्रीका लौट जाओ, ट्रंप की मस्क को सीधी चेतावनी

Donald Trump Threatens Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच टकराव तेज हो गया है. ईवी नीति को लेकर शुरू हुई खटास अब राजनीतिक बयानबाज़ी तक पहुंच गई है. ट्रंप ने मस्क को सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी, जबकि मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं.

By Aman Kumar Pandey | July 1, 2025 2:32 PM
an image

Donald Trump Threatens Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-एक्स के सीईओ एलन मस्क के रिश्तों में इन दिनों भारी खटास आ गई है. कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क अब उनके निशाने पर हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क को अप्रत्यक्ष तौर पर चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने अमेरिकी सरकार की सब्सिडी नहीं पाई होती, तो उन्हें अपनी ‘दुकान बंद’ कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ता.

ट्रंप ने पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति बनने से पहले ही मस्क को पता था कि वे ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) की अनिवार्यता के खिलाफ हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिक कारों को ‘बकवास’ करार दिया और कहा कि सभी नागरिकों को इन्हें खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. ट्रंप के मुताबिक, एलन मस्क को इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती थी और अगर यह सब्सिडी न होती तो वे अब अमेरिका में व्यापार नहीं कर रहे होते. ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा, “ना कोई रॉकेट लॉन्च, ना सैटेलाइट्स, ना इलेक्ट्रिक कारें, इससे देश के अरबों डॉलर बचेंगे. शायद DOGE को इस पर विचार करना चाहिए.”

इसे भी पढ़ें: नकाब-हिजाब पर रोक, महिलाओं के चेहरे ढकने पर प्रतिबंध, किस सरकार ने जारी किया आदेश?  

इस बयान से ठीक पहले मस्क ने भी एक बड़ा राजनीतिक संकेत दिया था. उन्होंने हाल ही में अमेरिकी सरकार के ऋण सीमा बढ़ाने वाले विधेयक की कड़ी आलोचना की थी और उसे ‘पागलपन भरा’ बताया था. मस्क का कहना है कि इस विधेयक से आम अमेरिकी नागरिकों को भारी नुकसान होगा क्योंकि यह पांच ट्रिलियन डॉलर की ऋण सीमा को पार कर गया है. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि अमेरिका अब एक ही पार्टी ‘पोर्की पिग पार्टी’ द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: गाजा फिर दहला, इजरायली हमलों में 60 की मौत, देखें तबाही का वीडियो

मस्क ने संकेत दिया कि वे एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं जो वास्तव में आम अमेरिकियों की परवाह करे. उन्होंने मौजूदा द्विदलीय प्रणाली को नाकाम बताया और कहा कि अब एक ऐसी पार्टी की जरूरत है जो वंचित और नाराज अमेरिकियों की आवाज बने. यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप और मस्क आमने-सामने आए हों. पहले भी ट्रंप ने मस्क को सरकारी अनुबंधों और सब्सिडी वापस लेने की धमकी दी थी. इसके जवाब में मस्क ने ट्रंप पर एहसान फरामोशी का आरोप लगाया था और कहा था कि उनके समर्थन के बिना ट्रंप कभी चुनाव नहीं जीतते.

इसे भी पढ़ें: मुक्का पर मुक्का, थप्पड़ पर थप्पड़! देखें लड़ाई का जबरदस्त वीडियो 

मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की भी बात की थी और संकेत दिए थे कि स्पेस एक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को नासा से हटा लिया जाएगा. यही नहीं, मस्क एक बार ट्रंप का नाम एप्स्टीन फाइल्स से जोड़ चुके हैं, हालांकि बाद में उन्होंने ये आरोप वापस ले लिए. ट्रंप और मस्क के बीच इस ताजा तनातनी ने अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है. जहां एक ओर ट्रंप आगामी चुनावों की तैयारी कर रहे हैं, वहीं मस्क अपने प्रभाव और विचारों के जरिए एक नया राजनीतिक अध्याय शुरू करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version