Donald Trump Video : वाइफ मेलानिया संग फुटबॉल मैच देखने पहुंचे ट्रंप, हो गया कांड
Donald Trump Video : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मेटलाइफ स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने पहुंचे. इसके बाद जैसे ही कैमरा उन पर फोकस हुआ, दर्शकों ने जोरदार हूटिंग की. इसका वीडियो सामने आया है. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.
By Amitabh Kumar | July 14, 2025 7:49 AM
Donald Trump Video : पीएसजी और चेल्सी के बीच फीफा क्लब विश्व कप फाइनल हुआ. इस मैच को देखने न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे जहां उन्हें जोरदार हूटिंग का सामना करना पड़ा. उनके साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप और फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो भी मौजूद थे. अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर नजर आए. पिछले सप्ताह बढ़े राजनीतिक तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी, क्रिस्टी नोएम और टॉम ब्रैडी के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इमिग्रेशन और टैरिफ नीतियों के कारण भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है. देखें वीडियो
🚨BREAKING: Loud boos ERUPT the moment Donald Trump appears on the Jumbotron during the National Anthem at the World Cup Final. The camera cut away almost instantly. The world is watching and MAGA is crumbling. pic.twitter.com/d18apcplYQ
डोनाल्ड ट्रंप को 2019 वर्ल्ड सीरीज गेम और 2021 के बॉक्सिंग मैच में भी हूटिंग का सामना करना पड़ा था. 2026 का फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा मिलकर आयोजित करेंगे. इसका फाइनल अगले साल इसी स्टेडियम में होगा. मैच अमेरिका की स्वतंत्रता की 250वीं वर्षगांठ का दिन भी होगा.
जैसे ही कैमरा ट्रंप पर फोकस हुआ, दर्शकों ने जोरदार हूटिंग की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मेटलाइफ स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने पहुंचे. जैसे ही कैमरा उन पर फोकस हुआ, दर्शकों ने जोरदार हूटिंग की.14 जुलाई को यह वाकया हुआ. इसी दिन पेंसिल्वेनिया की चुनावी रैली में ट्रंप की हत्या के प्रयास से एक साल पूरे हुए थे. इस खास मौके पर ट्रंप को समर्थन की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें दर्शकों केविरोध का सामना करना पड़ा.