Trump-Zelenskyy Clash Video: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ कहासुनी के बाद व्हाइट हाउस से रवाना होने के बाद यूक्रेन के समर्थन के लिए ट्रंप और अमेरिका का आभार व्यक्त किया.
जेलेंस्की ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
व्हाइट हाउस से जाने के कुछ ही मिनट बाद, जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने कहा, “धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद. अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद. यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम खबर: लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
Ukraine President Volodymyr Zelenskyy tweets, "We are very grateful to the United States for all the support. I’m thankful to President Trump, Congress for their bipartisan support, and American people. Ukrainians have always appreciated this support, especially during these… pic.twitter.com/7wTEkVmOA7
— ANI (@ANI) March 1, 2025
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच क्या हुआ?
शुक्रवार को ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई. ट्रंप ने तीखा रुख दिखाते हुए जेलेंस्की पर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाया और कहा कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था. इसके जवाब में जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से रवाना हो गए.
क्यों नाराज हुए ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में शुक्रवार को जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान हुई तीखी बहस के कुछ घंटों बाद कहा, “वह व्यक्ति शांति नहीं चाहता. मैं तुरंत संघर्ष विराम चाहता हूं.” ट्रंप ने कहा- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति समझौते के लिए तैयार दिखते हैं. दूसरी ओर, जेलेंस्की ने अमेरिकी प्रशासन से पुतिन के इरादों के प्रति अधिक सावधान रहने का आग्रह किया.”
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब