Donald Trump vs Elon Musk : एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दुश्मनी शुरू! अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेताया
Donald Trump vs Elon Musk : एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टकराव ने उनके रिश्ते को नाटकीय मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है. मस्क कभी ट्रंप के बहुत ही ज्यादा समर्थन करते नजर आए थे. उन्होंने 2024 चुनाव में ट्रंप का समर्थन करने के लिए करीब 300 अरब डॉलर खर्च किए थे. अब दोनों के मतभेद उजागर हो रहे हैं.
By Amitabh Kumar | June 6, 2025 6:31 AM
Donald Trump vs Elon Musk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर एलन मस्क की आलोचना को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. ट्रंप ने कहा कि मस्क को बिल के प्रावधानों की पूरी जानकारी थी, खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मैंडेट में प्रस्तावित कटौती के बारे में उनको शायद जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, “मैं एलन से बहुत निराश हूं. मैंने उनकी बहुत मदद की है. वह इस बिल की बारीकियों को यहां मौजूद किसी भी व्यक्ति से बेहतर जानते थे.” ट्रंप के अनुसार, मस्क को बिल से अचानक आपत्ति तब हुई जब उन्हें ईवी मैंडेट में कटौती की जानकारी मिली. इससे मामला और बढ़ गया.
ट्रंप ने मस्क के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में कटौती की चेतावनी दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व समर्थक और सलाहकार एलन मस्क के ससरकारी कॉन्ट्रैक्ट में कटौती करने की चेतावनी दी. ट्रंप ने दिग्गज कंपनी टेस्ला एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के प्रमुख मस्क को यह चेतावनी ऐसे समय दी जब दोनों के बीच रिश्तों में खटास आई है और यह एक सार्वजनिक झगड़े में बदल गया है.
ट्रंप ने मस्क के साथ अपना गठजोड़ टूटने पर दुख व्यक्त किया
इससे पहले ट्रंप ने मस्क के साथ अपना गठजोड़ टूटने पर दुख व्यक्त किया था. मस्क के रुख को लेकर अपनी ‘निराशा’ जाहिर की थी. इसके कुछ ही घंटे बाद ट्रंप ने मस्क के मुनाफे को नुकसान पहुंचाने के लिए अमेरिकी सरकार के इस्तेमाल की चेतावनी देकर इस झगड़े को और बढ़ा दिया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क पर लिखा, “हमारे बजट में, अरबों-खरबों डॉलर की बचत करने का सबसे आसान तरीका एलन की सरकारी सब्सिडी और अनुबंधों को समाप्त करना है. मैं हमेशा सोचता था कि (पूर्व राष्ट्रपति जो) बाइडन ने ऐसा क्यों नहीं किया.’’