‘अमेरिका में ही iPhone बनाओ’ नहीं तो… ट्रंप ने दी 25 फीसदी शुल्क लगाने की चेतावनी

Donald Trump Warning Apple: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एप्पल कंपनी अमेरिका के अलावा भारत या किसी और देश में आईफोन का निर्माण करती है तो उसपर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया जाएगा. सोशल मीडिया ट्रूथ पर ट्रंप ने यह चेतावनी दी है.

By Pritish Sahay | May 23, 2025 11:00 PM

Donald Trump Warning Apple: आईफोन निर्माता कंपनी Apple की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐप्पल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर स्मार्टफोन आईफोन का निर्माण अमेरिका में नहीं किया जाता है तो वे इसकी कंपनी एप्पल के उत्पादों पर 25 फीसदी शुल्क लगाएंगे. सोशल मीडिया ट्रूथ में ट्रंप ने यह चेतावनी दी है. ट्रंप की धमकी के बाद एप्पल कंपनी में हड़कंप हैं. अगर ट्रंप इसपर 25 फीसदी का टैरिफ लगाते हैं तो दुनियाभर में एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट की कीमतों में भारी इजाफा हो सकता है. इसके कारण कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री भी प्रभावित हो सकती है.

25 फीसदी टैरिफ की ट्रंप ने दी धमकी

राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर एप्पल आईफोन को अमेरिका के अलावा भारत या किसी और देश में बनाता है तो उसको 25 फीसदी का आयात शुल्क देना होगा. इससे पहले भी ट्रंप ने एप्पल से भारत में विनिवेश ना करने के लिए कहा था. बता दें, एप्पल चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग भारत और दूसरे देशों में शिफ्ट कर रहा था.

व्हाइट हाउस की ओर से क्या कहा गया?

एप्पल कंपनी भी अब अमेजन, वॉलमार्ट समेत अन्य प्रमुख कंपनियों में शामिल हो गई है जो व्हाइट हाउस के निशाने पर हैं. ये कंपनियां ट्रंप की ओर से लगाए जा रहे आयात शुल्क से उत्पन्न अनिश्चितता और मुद्रास्फीति के दबाव का जवाब देने की कोशिश कर रही हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर लिखा “मैंने बहुत पहले ही एप्पल के टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन का विनिर्माण यहीं किया जाएगा, न कि भारत में या किसी अन्य स्थान पर.” ट्रंप ने कहा कि यदि ऐसा नहीं है, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 फीसदी शुल्क का भुगतान करना होगा.

चीन से भारत में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही थी कंपनी

एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक के नेतृत्व में कंपनी चीन पर ट्रंप के शुल्क के जवाब में आपूर्ति श्रृंखलाओं को समायोजित करने के लिए आईफोन विनिर्माण को भारत में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही थी. यह योजना अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए निराशा लेकर आई है. ऐसे में ट्रंप के इस ऐलान ने एक बार फिर कंपनी की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि ट्रंप अगर ये फैसला लेते हैं तो अमेरिका में आईफोन की कीमतों में इजाफा हो जाएगा. इसका असर एप्पल कंपनी के मुनाफे पर भी पड़ सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version