डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी, बंधकों की रिहाई न हुई तो मिडिल ईस्ट में मचेगी तबाही

Donald Trump Warning: ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह स्थिति हमास के लिए भी अच्छी नहीं होगी और अगर बंधकों को नहीं छोड़ा गया, तो क्षेत्र में तबाही मच जाएगी.

By Aman Kumar Pandey | January 8, 2025 2:42 PM
an image

Donald Trump Warning: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हमास को चेतावनी दी है, कहा कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मिडिल ईस्ट में गंभीर परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने दोहराया कि बंधकों को पहले ही छोड़ा जाना चाहिए था और 7 अक्टूबर का हमला नहीं होना चाहिए था, जिसे लोग भले ही भूल जाएं, लेकिन उसमें कई लोगों की जान गई थी.

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह स्थिति हमास के लिए भी अच्छी नहीं होगी और अगर बंधकों को नहीं छोड़ा गया, तो क्षेत्र में तबाही मच जाएगी. उन्होंने कहा कि इजरायल और अन्य देशों से उनके पास लगातार फोन आ रहे हैं, जिनमें उनसे मदद की गुहार लगाई जा रही है. ट्रंप ने बताया कि कुछ बंधकों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं और कई माता-पिता उनसे अपने बच्चों के शव वापस लाने की गुहार लगा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप होटल विस्फोट: टेस्ला साइबरट्रक को उड़ाने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल, जानिए कैसे?

उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक सुंदर लड़की को जबरदस्ती उठाकर कार में फेंका गया और बाद में उसकी मौत हो गई. ट्रंप ने कहा कि वह इस मसले पर कोई बातचीत बाधित नहीं करना चाहते, लेकिन अगर उनके पदभार संभालने से पहले कोई समझौता नहीं हुआ, तो मिडिल ईस्ट में बड़ा संकट पैदा हो सकता है. गौरतलब है कि ट्रंप के मिडिल ईस्ट में विशेष दूत स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ हाल ही में क्षेत्र से लौटे हैं, जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें: क्या सच हो रही पैगंबर मोहम्मद की कयामत की भविष्यवाणी? सऊदी अरब में भारी बारिश और बाढ़ का कहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version