Earthquake Video: स्वीमिंग पूल में बाहों में बांहें डाल गप्पे मार रहा कपल, तभी आया भूकंप और फिर….देखें खौफनाक वीडियो

Earthquake Video: म्यांमार में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अबतक 1600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. भूकंप की वजह से म्यांमार और बैंकॉक में कई इमारतें ढह गईं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

By ArbindKumar Mishra | March 29, 2025 9:37 PM
an image

Earthquake Video: म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचा दी. भूकंप इतना खतरनाक था कि ऊंची-ऊंची इमारतें डोलने लगीं. सोशल मीडिया में भूकंप की कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. बैंकॉक की कई इमारते भूकंप में डोलने लगीं. एक ऊंची इमारत धराशायी हो गई. कई इमारत में बने स्वीमिंग पूल से पानी को गिरते हुए वीडियो में देखा गया.

स्वीमिंग पूल पर मस्ती कर रहा था प्रेमी जोड़ा, अचानक आया भूकंप और फिर…

बैंकॉक की एक ऊंची इमारत में बने स्वीमिंग पूल में पानी पर तैरने वाली मैट पर एक प्रेमी जोड़ा बाहों में बांहें डाल आराम से मस्ती कर रहा था. तभी भूकंप आया. ऊंची इमारत में बने पूल से पानी नीचे गिरने लगा. स्वीमिंग पूल में हलचल तेज हो गई. जिसे देखकर प्रेमी जोड़े को जान बचाकर भागते देखा जा सकता है. स्वीमिंग पूल के किनारे एक अन्य व्यक्ति कुर्सी पर बैठा दिख रहा है, भूकंप के झटके के बाद वो भी उठकर भागने लगा. बैंकॉक में बहुत कम ही भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं और यही कारण है कि वहां लोग इसके लिए तैयार भी नहीं थे. अचानक आये भूकंप ने वहां भी भारी नुकसान पहुंचाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version