Earthquake: भूकंप से हिला पाकिस्तान, 20 साल पहले 74000 लोगों की गई थी जान

Earthquake: पाकिस्तान में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि तीव्रता थोड़ी कम थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार करीब 4 बजे पाकिस्तान में भूकंप आया.

By ArbindKumar Mishra | May 5, 2025 4:45 PM
an image

Earthquake: पाकिस्तान में सोमवार दोपहर 4 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 आंकी गई है.

इस साल कई बार डोल चुकी है पाकिस्तान की धरती

पाकिस्तान में अक्सर अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. सबसे घातक भूकंप 2005 में आया था, जिसमें 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे. इस साल 15 फरवरी को भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता 4.8 थी. जिसका केंद्र रावलपिंडी से 8 किमी दक्षिण-पूर्व में था और गहराई 17 किलोमीटर नीचे था. उसके बाद 19 अप्रैल को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 5.9 थी. राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र के पास 94 किलोमीटर की गहराई में था. खैबर पख्तूनख्वा के निचले दीर, बाजौर, मलकंद, नौशेरा, दीर बाला, शबकदर और मोहमंद क्षेत्रों में भूकंप के सबसे शक्तिशाली झटके महसूस किए गए, जिससे निवासियों में व्यापक दहशत फैल गई.

12 अप्रैल को भी डोली थी पाकिस्तान की धरती

इससे पहले 12 अप्रैल को भी पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी. भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जमीन के 12 किलोमीटर नीचे स्थित था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version