Earthquake In Pakistan: भूकंप से कांप उठा पाकिस्तान, कराची में महसूस किए गए लगातार दो झटके
Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची शहर में रविवार देर रात हल्की तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण किसी प्रकार के बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है.
By ArbindKumar Mishra | June 2, 2025 5:12 PM
Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने बताया कि 3.2 तीव्रता का भूकंप का पहला झटका रविवार देर रात एक बजकर पांच मिनट पर कराची के गदप शहर के पास आया. पीएमडी के एक अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि भूकंप का दूसरा झटका भी इसी इलाके में देर रात महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई. तीसरा झटका कराची के घनी आबादी वाले कायदाबाद इलाके में आया जिसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई. विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसी कम तीव्रता वाली भूकंपीय गतिविधियां ‘टेक्टॉनिक प्लेटों’ के टकराने से हुईं.
12 मई को भी आया था पाकिस्तान में भूकंप
इससे पहले पाकिस्तान में 12 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 4.6 थी. केंद्र वहां के पंजाब प्रांत में भूगर्भीय ‘फॉल्टलाइन’ के पास था. तीन दिनों के अंतराल में पाकिस्तान में आया तीसरा भूकंप था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि पड़ोसी देश में कुछ असामान्य गतिविधि हो रही है.
10 मई को लगातार दो भूकंप के झटके से कांप उठा था पाकिस्तान
पाकिस्तान में 10 मई को लगातार दो भूकंप आए थ. उनमें से एक 4.7 तीव्रता का था जबकि दूसरे की तीव्रता चार थी.
2025 में पाकिस्तान में आए भूकंप की सूची
30 अप्रैल 2025: 4.4 तीव्रता का आया था भूकंप 5 मई 2025: 4.2 तीव्रता का भूकंप 8 मई 2025: 3.7 तीव्रता का भूकंप, 10 मई 2025: 4.0 तीव्रता का भूकंप, 11 मई 2025: 3.0 तीव्रता का भूकंप 12 मई 2025: 4.6 तीव्रता का भूकंप, 31 मई 2025: 4.3 तीव्रता का भूकंप