Earthquake: म्यांमार और बैंकॉक के बाद 7.1 तीव्रता के भूकंप से थर्राया टोंगा, सुनामी की चेतावनी जारी

Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में भारी तबाही मचाने के बाद अब एक और देश टोंगा में भी रविवार को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 30, 2025 6:46 PM
an image

Earthquake: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रशांत महासागर में बसे टोंगा द्वीप समूह में रविवार को शाम करीब 5.48 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.1 आंकी गई है. हालांकि भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप मुख्य द्वीप से लगभग 100 किलोमीटर (62 मील) उत्तर-पूर्व में आया.

शक्तिशाली भूकंप के बाद टोंगा में सुनामी की चेतावनी जारी

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (185 मील) के भीतर स्थित तटों पर खतरनाक लहरें उठ सकती हैं. टोंगा पोलिनेशिया में स्थित एक देश है, जो 171 द्वीपों से बना है तथा इसकी जनसंख्या 100,000 से कुछ अधिक है. देश की अधिकतर आबादी मुख्य द्वीप टोंगाटापू पर रहती है. यह ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट से 3,500 किलोमीटर (2,000 मील) से अधिक दूरी पर स्थित है.

म्यांमार में अबतक भूकंप से 1644 लोगों की मौत

म्यांमार में शुक्रवार 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें अब तक म्यांमा में 1,644 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,408 लोग घायल हुए हैं. कई क्षेत्रों में अब तक बचाव कार्य नहीं हो पाया है और अब तक कई इलाकों में लोग हाथों से मलबा हटाने में लगे हैं. म्यांमा में विदेशी सहायता पहुंचना शुरू हो गयी है. दो भारतीय सी-17 सैन्य परिवहन विमान शनिवार देर रात नेपीताव में उतरे, जिसमें सेना का एक चिकित्सा दल और कुछ 120 कर्मी सवार थे. म्यांमा के विदेश मंत्रालय के अनुसार, ये भारतीय दल 60 बिस्तरों वाला आपातकालीन उपचार केंद्र बनाने के लिए उत्तर मांडले पहुंचेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version