6.2 तीव्रता के भूकंप से कई मकान ढह गये
‘नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी’ (National Disaster Mitigation Agency) के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पश्चिम सुमात्रा प्रांत (Western Sumatra Province) में 6.2 तीव्रता के भूकंप आये थे. इस भूकंप की वजह से कई घर ढह गये. शनिवार देर रात राहत एवं बचावकर्मियों ने ढहे घरों के मलबे से दो और शव निकाले गये.
पासमान और पश्चिमी पासमान में हुई मौतें
उन्होंने कहा कि पासमान जिले (Pasman District) में 6 और पड़ोसी पश्चिमी पासमान जिले (West Pasman District) में 4 लोगों की मौत हो गयी है. बचावकर्मी अब भी 4 ग्रामीणों की तलाश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि वे आसपास की पहाड़ियों से गिरी मिट्टी के नीचे दबे हो सकते हैं.
Also Read: Indonesia Earthquake : इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 रही तीव्रता, सुनामी का अलर्ट
करीब 400 लोग घायल, 42 की हालत नाजुक
नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी (NDMA) के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी (Abdul Muhari) ने कहा कि भूकंप से कम से कम 388 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 42 लोगों की हालत नाजुक है. इंडोनेशिया में आये इस भूकंप का झटका मलेशिया (Malayasia) और सिंगापुर (Singapore) तक महसूस किये गये.
13,000 लोग हुए विस्थापित
अधिकारी ने बताया कि कहा कि 13,000 से अधिक लोग अपने घरों को छोड़कर अस्थायी आश्रय स्थलों में चले गये हैं. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि भूकंप की वजह से इंडोनेशिया में 1,400 से अधिक घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं.
Also Read: इंडोनेशिया में भूकंप, जावा में 7 लोगों की मौत, 12 घायल, सुनामी की चेतावनी नहीं
Posted By: Mithilesh Jha