श्रीलंका के कोलंबो में 6.2 तीव्रता का भूकंप, सहमे लोग

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के कोलंबो में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.

By Amitabh Kumar | November 14, 2023 1:53 PM
an image

श्रीलंका के कोलंबो में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि भूकंप आज दोपहर 12.31 बजे आया. भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि लोग सहम गये. भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं आई है. इस बीच भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और माइंस ब्यूरो ने कहा कि भूकंप से श्रीलंका के लिए कोई खतरा नहीं है. भूकंप श्रीलंका से 800 किमी दक्षिणपूर्व में हिंद महासागर में 10 किमी की गहराई पर आया है.

इस बीच, यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने कहा कि सोमवार को दक्षिण सूडान और युगांडा के बीच सीमा के आसपास के क्षेत्र में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया. ईएमएससी ने कहा कि भूकंप 8 किमी (4.97 मील) की गहराई पर था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version