Earthquake In Myanmar: म्यांमार में रह-रहकर आ रहे भूकंप के झटके, तीव्रता 4.7, कल से तीन बार हिली धरती

Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को भारी तबाही के बाद भी रह-रहकर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. शुक्रवार से अब तक वहां तीन बार भूकंप के नये झटके महसूस किए गए हैं.ह हालांकि ताजा भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

By ArbindKumar Mishra | March 29, 2025 5:35 PM
an image

Earthquake: म्यांमार में भूकंप का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बार भूकंप की तीव्रता 4.7 रही. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार दोपहर 2.50 बजे भूकंप आया. शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप आने के बाद म्यांमार में कई झटके महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 6.4 थी.

म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1000 के पार पहुंची

म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1000 के पार पहुंच गई. जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 2376 अन्य लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान है.

भूकंप से म्यांमार में भारी तबाही, कई इमारत ढह गए

शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से ज्यादा दूर नहीं था. भूकंप के कारण कई इलाकों में इमारतें ढह गईं और व्यापक क्षति हुई है. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, पुल ढह गए और एक बांध टूट गया. म्यांमार के पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बैंकॉक में भूकंप के कारण अब तक 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हैं. 47 अब भी लापता हैं. थाईलैंड के बैंकॉक में जेजे मॉल चतुचक के सामने खोज और बचाव कार्य चल रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version