Earthquake Tremors: म्यांमार के बाद अब डोली जापान की धरती, भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता

Earthquake Tremors: जापान के क्यूशू द्वीप में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई. भूकंप आने के बाद लोगों में अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग घबराकर घरों और इमारतों से बाहर निकल आए. कई लोग इधर-उधर भागते भी नजर आए. भूकंप के कारण अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है, न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

By Pritish Sahay | April 2, 2025 11:15 PM
an image

Earthquake Tremors: बुधवार को जापान की धरती भूकंप के तेज झटकों से हिल गई. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई. तेज झटके आने के बाद डरकर लोग इधर-उधर भागने लगे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार (2 अप्रैल 2025) को जापान के क्यूशू शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक भूकंप से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र क्यूशू द्वीप पर स्थित था.

सुनामी की चेतावनी नहीं

बुधवार को अचानक से जापान की धरती डोलने लगी. राहत की बात यह रही कि अभी तक भूकंप से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की है. प्रशासन ने लोगों को आने वाले दिनों के लिए भूकंप से सावधान रहने की सलाह जारी की है. लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए.

म्यांमार में भूकंप से मची है तबाही

पिछले सप्ताह म्यांमार में आए भीषण भूकंप से वहां तबाही मची है. भूकंप के कारण 3000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हजारों लोग घायल हुए हैं. मलबे से अभी भी शव निकाले जा रहे हैं. म्यांमार में बीते शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के कारण हजारों इमारतें ढह गईं, पुल ध्वस्त हो गए और सड़कें उखड़ गईं. भूकंप इतना ताकतवर था की इसके झटते थाईलैंड समेत भारत और चीन में भी महसूस किए गए. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version