Earthquake Tremors: बुधवार की दोपहर अचानक से तुर्की के इस्तांबुल की धरती डोलने लगी. यहां 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के बाद लोग डरकर अपने घरों से निकलकर बाहर की तरफ भागे. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर जमीन के अंदर थी.
कहां था भूकंप का केंद्र
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल के मुताबिक भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में था. तुर्की के अलावा कई और पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए.
अक्सर तुर्की में आते हैं भूकंप के झटके
तुर्की में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. इसके पहले छह फरवरी, 2023 को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कुछ घंटों बाद आये दूसरे शक्तिशाली भूकंप ने तुर्किये में सैकड़ों इमारतों को नष्ट कर दिया. भूकंप में 53,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि, पड़ोसी सीरिया में 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी.
घरों से निकलकर भागते नजर आए लोग
तुर्की में आए भूकंप का असर आस पास के राज्यों में भी महसूस किया गया है.वहीं तुर्की में भूकंप के बाद घबराकर लोग अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. भूकंप के बाद तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि इस्तांबुल के मरमारा सागर के सिलिवरी में 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया है.
İstanbul Marmara Denizi Silivri’de 6️⃣.2️⃣ büyüklüğünde bir deprem meydana gelmiştir. Çevre illerden de hissedilen depremle ilgili olarak, AFAD ve ilgili kurumlarımızın tüm ekipleri saha taramalarına başlamıştır.
— Ali Yerlikaya (@AliYerlikaya) April 23, 2025
Depremden etkilenen vatandaşlarımıza geçmiş olsun dileklerimi…
हाल के दिनों में कई देशों में महसूस किए गए हैं भूकंप के झटके
हाल के दिनों में दुनिया के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. 28 मार्च को थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही मची था. 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण 144 लोगों की मौत हो गई थी, 732 लोग घायल हुए थे. भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गई थी.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब