Earthquake : भूकंप से हिलते घर, हिलती गाड़ियां, 6 सेकंड का डरावना वीडियो अलास्का से आया

Earthquake : एंकोरेज नेशनल वेदर सर्विस ने शुरुआत में एक्स (X) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि सुनामी चेतावनी जारी की गई है. इसमें कोल्ड बे, सैंड पॉइंट और कोडियाक जैसे शहर शामिल हैं. इसके बाद हलांकि चेतावनी को वापस ले लिया गया. अलास्का के दक्षिणी हिस्से में आए 7.3 तीव्रता के भूकंप से लोग अब भी डरे हुए हैं.

By Amitabh Kumar | July 17, 2025 7:36 AM
an image

Earthquake : अलास्का के दक्षिणी हिस्से में बुधवार को आए 7.3 तीव्रता के भूकंप का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो काफी डरावना है. वीडियो में एक घर और कुछ कारें हिलती हुई दिख रही हैं. इस जोरदार भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. अलास्का यूनिवर्सिटी फेयरबैंक्स के जियोफिजिकल इंस्टीट्यूट की भूकंप निगरानी एजेंसी, अलास्का भूकंप केंद्र ने वह वीडियो शेयर किया है. एजेंसी ने लिखा, “हमें भूकंप का यह अद्भुत वीडियो सैंड पॉइंट के एक निवासी ने भेजा. यह भूकंप के केंद्र से लगभग 50 मील दूर है. हम उन लोगों के आभारी हैं जिन्होंने अपने अनुभव हमारे साथ शेयर किया. इससे दूसरों को समझने में मदद मिलती है कि भूकंप कैसा होता है और वे बेहतर तैयारी कर सकते हैं.” आप भी देखें ये वीडियो.

एजेंसी ने आगे लिखा, “अलास्का में आए इस काफी बड़े भूकंप में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं मिली है.”

वीडियो क्या आ रहा है नजर?

यह वीडियो छह सेकंड का है. यह वीडियो भले ही छोटा  है, लेकिन इसमें भूकंप के कारण कारों और एक घर को जोर-जोर से हिलते हुए साफ देखा जा सकता है. इस वीडियो पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को लोग काफी डरावना बता रहे हैं.

सुनामी की चेतावनी क्यों जारी की गई थी?

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती लहरों के सैंड पॉइंट नामक गांव पर पहुंचने की आशंका जताई गई थी, जहां लगभग 580 लोग रहते हैं. इसी वजह से एहतियातन सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. भूकंप के लगभग एक घंटे बाद अलास्का आपात प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता जेरेमी जिडेक ने द गार्जियन को बताया, “हमने इस इलाके में पहले भी ऐसे भूकंप देखे हैं जिनसे कोई बड़ी सुनामी लहरें नहीं उठीं, लेकिन हम इस बार भी इसे गंभीरता से ले रहे हैं. हम अपनी प्रक्रिया के तहत काम कर रहे हैं. यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों को सूचित किया जाए ताकि वे समय रहते इलाके से निकलने का प्लान तैयार रखें.”

यह भी पढ़ें : Earthquake : दिल्ली–एनसीआर में भूकंप मचाएगी तबाही? देर रात डोली रोहतक की धरती

अधिकारियों को अन्य क्षेत्रों जैसे किंग कोव और अनालास्का में भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए गए थे, ताकि किसी संभावित खतरे से पहले ही एहतियातन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version