अमेरिका में अंडों का संकट! अब क्या करेंगे ट्रंप और मस्क?

Egg Crisis in America: अमेरिका में अंडों की कीमतों में भारी उछाल आया है. बर्ड फ्लू के कारण लाखों मुर्गियों को मार दिया गया, जिससे अंडों की किल्लत बढ़ गई.

By Aman Kumar Pandey | March 7, 2025 10:37 AM
an image

Egg Crisis in America: अमेरिका में इन दिनों अंडों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. लोगों को महंगे दामों पर अंडे खरीदने पड़ रहे हैं, जिससे आम जनता परेशान है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि पहले जो अंडा 2 डॉलर में बिकता था, अब उसकी कीमत 10 डॉलर तक पहुंच गई है. इस संकट के बीच टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने अंडों की बढ़ती कीमतों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को दोषी ठहराया है.

मस्क का दावा – बाइडेन ने लाखों मुर्गियों को मरवाया

गुरुवार को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “यह सच है. 150 मिलियन मुर्गियों को मारने का आदेश दिया गया, जिससे अंडे की कीमतें बढ़ गईं.” जिस पोस्ट पर मस्क ने प्रतिक्रिया दी, उसमें दावा किया गया था कि “जो बाइडेन ने मुर्गियों को मार डाला.” मस्क के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

विशेषज्ञों ने बताई अंडों की बढ़ती कीमतों की असली वजह

हालांकि, विशेषज्ञों की राय मस्क के दावे से अलग है. उनके मुताबिक, अमेरिका में अंडों की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण बर्ड फ्लू है. अमेरिका में एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण बड़ी संख्या में मुर्गियों को मारा गया है. यूएसडीए (USDA – U.S. Department of Agriculture) की नीति के तहत फ्लू से संक्रमित या उसके संपर्क में आए पक्षियों को खत्म करना अनिवार्य होता है.

इसे भी पढ़ें: दूल्हा- दुल्हन में महायुद्ध! देखें वीडियो  

बर्ड फ्लू का कोई इलाज नहीं, लाखों पक्षी मारे गए

यूएसडीए के अनुसार, बर्ड फ्लू का अब तक कोई प्रभावी इलाज नहीं है, इसलिए संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रभावित पक्षियों को मारना ही एकमात्र समाधान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2022 से अब तक अमेरिका में करीब 166 मिलियन (16.6 करोड़) पक्षियों को मारा जा चुका है.

ट्रंप प्रशासन ने भी नहीं बदली थी नीति

बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद भी यह नीति जारी रही, लेकिन यह नीति केवल उनके कार्यकाल की नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भी इस नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 की शुरुआत से अब तक अमेरिका में 13 मिलियन (1.3 करोड़) मुर्गियों को मारा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: वाह रे इंसान! कंधे पर बाइक उठा रेलवे फाटक किया पार, देखें वीडियो 

लोगों ने घरों में पालनी शुरू की मुर्गियां

अंडों की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर अब कई अमेरिकी नागरिकों ने घरों में मुर्गियां पालना शुरू कर दिया है. वे खुद अंडों का उत्पादन कर महंगाई से बचने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, यह समाधान सभी के लिए संभव नहीं है, इसलिए अंडों की कीमतों को लेकर बहस लगातार जारी है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में अंडों की कीमतों में कोई कमी आती है या फिर यह संकट और गहराता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version