एरिक गार्सेटी भारत में बने अमेरिकी राजदूत, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दिलाई शपथ

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वाशिंगटन में आयोजित शपथ समारोह में लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में शपथ दिलाई. शपथ समारोह के बाद अपनी नयी राजनयिक भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गार्सेटी ने कहा- मैं इस पद पर सेवाएं देने को लेकर उत्सुक हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2023 9:55 AM
an image

Eric Garcetti: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वाशिंगटन में आयोजित शपथ समारोह में लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई. अमेरिकी सीनेट ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि कर दी थी. इससे भारत में दो साल से अधिक समय से रिक्त पड़े अमेरिकी राजदूत के पद पर गार्सेटी की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था.

मैं इस पद पर सेवाएं देने को लेकर उत्सुक

शपथ समारोह के बाद अपनी नयी राजनयिक भूमिका के बारे में पूछे जाने पर एरिक गार्सेटी ने कहा- मैं इस पद पर सेवाएं देने को लेकर उत्सुक हूं. शपथ समारोह में गार्सेटी की पत्नी एमी वेकलैंड, पिता गिल गार्सेटी, मां सुके गार्सेटी, सास डी वेकलैंड और परिवार के कई अन्य करीबी सदस्य शामिल हुए थे.

Also Read: Pakistan: इमरान खान लाहौर में करेंगे बड़ी रैली का आयोजन, कहा- टूटेंगे पिछले सारे रिकॉर्ड
चिंताओं के बीच सीनेट द्वारा पुष्टि नहीं

52 वर्षीय एरिक गार्सेटी को राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यालय में पहले दो वर्षों में कुछ सांसदों द्वारा चिंताओं के बीच सीनेट द्वारा पुष्टि नहीं की गई थी कि उन्होंने पूर्व वरिष्ठ सलाहकार के खिलाफ यौन उत्पीड़न और उत्पीड़न के आरोपों को पर्याप्त रूप से नहीं संभाला था. राष्ट्रपति बाइडेन ने उन्हें इसी साल जनवरी में उसी पद पर दोबारा नामित किया था. गार्सेटी समर्थकों ने तर्क दिया कि राजदूत के बिना भारत छोड़ने के लिए भू-राजनीतिक चिंताएं बहुत महत्वपूर्ण थीं. भारत में अमेरिकी दूतावास जनवरी 2021 से बिना राजदूत के है, अमेरिका-भारत संबंधों के इतिहास में सबसे लंबा खिंचाव है कि यह पद खाली पड़ा है. क्योंकि, नई दिल्ली में अंतिम अमेरिकी दूत केनेथ जस्टर ने बदलाव के बाद पद छोड़ दिया था. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version