नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटे, जानें पूर्व प्रधानमंत्री की वतन वापसी का पूरा घटनाक्रम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार साल के लंबे अंतराल के बाद लंदन से शनिवार को वतन लौट आए. पाकिस्तान पहुंचते ही शरीफ की पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज' (पीएमएल-एन) ने उनका जोरदार स्वागत किया. दोषसिद्धि से लेकर वतन वापसी के उनके सफर का पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है...

By Agency | October 21, 2023 9:05 PM
an image

Nawaz Sharif In Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार साल के लंबे अंतराल के बाद लंदन से शनिवार को वतन लौट आए. पाकिस्तान पहुंचते ही शरीफ की पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (पीएमएल-एन) ने उनका जोरदार स्वागत किया. दोषसिद्धि से लेकर वतन वापसी के उनके सफर का पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है:-

  • छह जुलाई, 2018 : एवनफील्ड मामले में दोषी ठहराए जाने पर नवाज शरीफ को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई. उन्हें उनकी अनुपस्थिति में दोषी ठहराया गया, क्योंकि वह उस समय अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए लंदन में थे.

  • 13 जुलाई 2018 : नवाज और उनकी बेटी मरयम नवाज को लंदन से लाहौर पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया.

  • 11 सितंबर 2018 : शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंदन में निधन हुआ.

  • 12 सितंबर 2018 : शरीफ, उनकी बेटी और दामाद को पैरोल मिली, कुलसुम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लाहौर पहुंचे.

  • 19 सितंबर 2018: शरीफ परिवार को बड़ी राहत मिली. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने नवाज, मरयम और कैप्टन मुहम्मद सफदर को भ्रष्टाचार मामले में दी गई सजा को अस्थायी रूप से निलंबित करते हुए रिहा करने का आदेश दिया.

  • 24 दिसंबर 2018 : अल-अजीजिया चीनी मिल मामले में नवाज को सात साल की जेल की सजा और 1.5 अरब रुपये का जुर्माना लगाया गया.

  • एक जनवरी 2019: पीएमएल-एन सुप्रीमो ने अल अजीजिया मामले के फैसले को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी.

  • 25 अक्टूबर 2019 : नवाज को ‘इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर’ बीमारी होने का पता चला और डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की सलाह दी.

  • 26 अक्टूबर 2019 : नवाज को चिकित्सा आधार पर चीनी मिल मामले में अंतरिम जमानत मिली.

  • 29 अक्टूबर 2019 : इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने नवाज को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अल-अजीजिया मामले में आठ सप्ताह की जमानत दी.

  • 13 नवंबर 2019 : तत्कालीन सरकार ने नवाज को चिकित्सा उपचार के लिए चार सप्ताह की अवधि के लिए विदेश यात्रा की अनुमति देने की घोषणा की.

  • 19 नवंबर 2019 : नवाज एयर एंबुलेंस के जरिये लाहौर से लंदन के लिए रवाना हुए.

  • 1 सितंबर, 2020: उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री की जमानत 27 फरवरी को समाप्त होने का हवाला देते हुए उन्हें आत्मसमर्पण करने और अदालत में पेश होने का आदेश दिया.

  • 12 सितंबर, 2023: शहबाज शरीफ ने पार्टी के राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए नवाज की पाकिस्तान वापसी के लिए 21 अक्टूबर की तारीख का खुलासा किया.

  • 19 अक्टूबर 2023 : नवाज को भ्रष्टाचार के दो मामलों में गिरफ्तारी से संरक्षण की जमानत दी गई जबकि एक अदालत ने तोशाखाना मामले में उनके गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया, जिससे देश में उनकी आसान वापसी की सभी कानूनी बाधाएं दूर हो गईं.

  • 21 अक्टूबर, 2023: नवाज पाकिस्तान लौट आए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version