ये तो ‘ब्रह्मांडीय चमत्कार’ – यूजर्स (Fact Check)
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने इसे प्रकृति का करिश्मा बताया. एक यूजर ने लिखा, “प्रकृति हमें बार-बार दिखा देती है कि हम उसके आगे कितने नगण्य हैं.” दूसरे ने इस नजारे को “यूनिवर्स की पेंटिंग” बताया, जबकि कुछ ने आशंका जताई कि यह शायद AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया वीडियो है. बहुत से लोगों के मन में सवाल उठे कि क्या सच में ऐसा हो सकता है कि आसमान में सात सूरज एक साथ नजर आएं?
पाकिस्तान ने भारत के कितने राफेल विमान मार गिराए? फ्रांस की कंपनी ने बताई सच्चाई, मचा हड़कंप!
असलियत क्या है? (Fact Check)
अगर आप भी सोच रहे हैं कि वाकई में एक साथ सात सूरज आसमान में दिख सकते हैं, तो थोड़ा ठहरिए. यह नजारा जितना हैरान करने वाला है, उतना ही दिलचस्प भी लेकिन इसकी सच्चाई वैज्ञानिक है. असल में यह वीडियो अगस्त 2024 का है और इसे चीन के चेंगदू शहर के एक अस्पताल में मौजूद एक महिला वांग ने शूट किया था. वीडियो में जो दृश्य दिख रहा है, वह दरअसल एक ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों का भ्रम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला जिस कमरे में थी, वहां की खिड़की कांच की कई परतों वाली थी और इन्हीं कांच की परतों से होकर सूरज की रोशनी अपवर्तित हुई. यह प्रकाश का refraction (अपवर्तन) कहलाता है, जिससे सूरज की एक नहीं बल्कि कई छवियां बन गईं और ऐसा प्रतीत हुआ कि आसमान में सात सूरज चमक रहे हैं.
क्या होता है ‘सन डॉग’ या ‘पारहेलियन’?
इस तरह की घटनाओं को विज्ञान की भाषा में ‘Sun Dog’ या ‘Parhelion’ कहा जाता है. यह एक प्राकृतिक प्रकाशीय घटना है, जिसमें हमें लगता है कि सूरज के पास या आसपास एक या एक से ज्यादा छोटे-छोटे सूरज मौजूद हैं.