शॉपिंग मॉल में भीषण आग, महिला समेत 60 से ज्यादा लोगों की मौत

Fire Broke Out Mall in Iraq: इराक के एक मॉल में लगी आग ने मचाई तबाही, दर्जनों की मौत, कई लापता. चश्मदीद बोले- मंजर था दिल दहलाने वाला. आखिर आग कैसे लगी? प्रशासन सन्न, जांच जारी.

By Govind Jee | July 17, 2025 3:57 PM
an image

Fire Broke Out Mall in Iraq: इराक के वासित प्रांत के अल-कुत शहर में बुधवार रात एक भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी. यह हादसा शहर के “हाइपरमार्केट मॉल” में हुआ, जो हाल ही में खोला गया था. आग इतनी भयावह थी कि इसमें अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों अन्य लोग घायल हुए हैं. हादसे में जान गंवाने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह जानकारी इराक की समाचार एजेंसी आईएनए के अनुसार आई है.

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी, लाशों की पहचान मुश्किल

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 59 शवों की पहचान कर ली गई है, लेकिन एक शव इतना बुरी तरह जल चुका है कि उसकी पहचान करना संभव नहीं हो पाया है. साथ ही, प्रशासन को आशंका है कि मलबे के नीचे अभी भी 10 से 11 लोग दबे हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दृश्य इस हादसे की भयावहता को बयां कर रहे हैं.

Fire Broke Out Mall in Iraq: आग लगने की वजह क्या थी?

आग लगने के कारणों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि मॉल की पहली मंजिल पर एक एयर कंडीशनर यूनिट में विस्फोट के बाद आग लगी, जिसने पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया. वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने कहा कि दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी.

प्रशासन की कार्रवाई और शोक की घोषणा

हादसे के बाद वासित के गवर्नर ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की है. उन्होंने मॉल और इमारत के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की पुष्टि की है, हालांकि आरोपों का ब्योरा अभी नहीं दिया गया है. गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का वादा करते हुए कहा है कि जो भी इस घटना के लिए सीधे या परोक्ष रूप से जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: What is Non Veg Milk: मांसाहारी दूध क्या होता है? जिसे भारत में बेचना चाहता है अमेरिका

बार-बार दोहराए जा रहे हैं ऐसे हादसे

इराक में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. जुलाई 2021 में नसीरियाह शहर के एक अस्पताल में आग लगने से 60 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 2023 में निनवे प्रांत के हमदानिया इलाके में शादी समारोह के दौरान एक हॉल में आग लगने से 100 से अधिक लोग मारे गए थे. इन सभी घटनाओं में इमारतों की कमजोर बनावट, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही मुख्य कारण मानी गई थी.

इसे भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर

जांच की मांग तेज (Fire Broke Out Mall in Iraq)

इस हादसे ने इराकी नागरिकों में आक्रोश भर दिया है. लोग सवाल कर रहे हैं कि हर बार ऐसे हादसे क्यों दोहराए जाते हैं और प्रशासन आखिर कब जागेगा? जनता और सामाजिक संगठनों ने निष्पक्ष और तेज जांच की मांग की है ताकि दोषियों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version