92 हवाई जहाज, 30 पानी में चलने वाली टैक्सियां, दुनिया की सबसे महंगी शादी! कौन कर रहा है?

Jeff Bezos Lauren Sanchez Wedding News: जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की वेनिस में भव्य शादी हो रही है. इस शादी में 200 से ज्यादा वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे.

By Aman Kumar Pandey | June 27, 2025 9:45 AM
an image

Jeff Bezos Lauren Sanchez Wedding News: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज से शादी करने जा रहे हैं. यह शादी केवल एक निजी समारोह नहीं, बल्कि एक ऐसा आयोजन बन गया है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. पहले शादी का आयोजन वेनिस के कैनारेगियो इलाके में होना था, लेकिन प्रदर्शन के चलते इसे बदलकर अब वेनिस के ईस्ट कास्टेलो डिस्ट्रिक्ट के आर्सेनल में किया जा रहा है. यह जगह चारों ओर से पानी से घिरी है और यहां केवल नाव या हेलीकॉप्टर से ही पहुंचा जा सकता है, जिससे इसकी गोपनीयता और सुरक्षा दोनों बनी रहती है.

अरबों की शादी, जिसमें पैसा बहाया जा रहा पानी की तरह

इस रॉयल शादी में खर्च को लेकर भी दुनिया भर में सुर्खियां हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस ग्रैंड वेडिंग पर करीब 48 मिलियन यूरो, यानी 55.69 मिलियन डॉलर (लगभग 5,000 करोड़ रुपये) का खर्च किया जा रहा है. यही वजह है कि इसे ‘सदी की सबसे महंगी शादी’ कहा जा रहा है. शादी तीन दिन तक चलेगी और इसमें हर दिन नया जलवा देखने को मिलेगा. शादी समारोह 3 दिन तक चलने की खबर है जिसकी शुरूआत गुरुवार 26 जून को हुई और ये शनिवार 28 जून तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, दुनियाभर में होने लगी चर्चा

मेहमानों के लिए खास इंतजाम, 92 प्राइवेट जेट और 30 वॉटर टैक्सियां

इस शादी में वीवीआईपी मेहमानों के स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. मंगलवार से ही वेनिस में 92 प्राइवेट जेट्स आने लगे हैं, जिनसे गेस्ट्स को लाया जा रहा है. वेनिस की खास भौगोलिक स्थिति को देखते हुए शादी स्थल तक पहुंचाने के लिए करीब 30 वॉटर टैक्सियों की व्यवस्था की गई है. इन बोट्स के जरिए मेहमान शहर की नहरों से होते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंचेंगे. इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर पहले मेहमानों में से हैं जो शादी से पहले ही वेनिस पहुंच चुके हैं.

पांच लग्जरी होटलों में रुकेंगे गेस्ट

बेजोस और सांचेज ने अपने मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए हैं. अमन वेनिस, ग्रिट्टी पैलेस, सेंट रेजिस, बेलमंड सिप्रियानी और होटल डेनियली जैसे सुपर लग्जरी होटलों को बुक किया गया है. यहां ठहरने वाले मेहमानों को विश्वस्तरीय सुविधाएं, सुरक्षा और गोपनीयता उपलब्ध कराई गई है.

इसे भी पढ़ें: बड़ा खुलासा! अमेरिका को बिना बताए अयातुल्ला अली खामेनेई को मार देता इजराइल

हॉलीवुड से लेकर बिजनेस टाइकून तक, सितारों की होगी जमघट

शादी में करीब 200 से 250 हाई-प्रोफाइल मेहमानों के आने की उम्मीद है. इस गेस्ट लिस्ट में हॉलीवुड से लेकर टेक वर्ल्ड तक के बड़े नाम शामिल हैं. इनमें कैटी पेरी, लियोनार्डो डिकैप्रियो, डायने वॉन फर्स्टेनबर्ग, किम कार्दशियन, मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स जैसे दिग्गज शामिल हैं.

लॉरेन सांचेज पत्रकारिता से लेकर जेफ बेजोस के दिल तक का सफर

लॉरेन सांचेज एक जानी-मानी टीवी पत्रकार, प्रोड्यूसर और फिल्म हेलीकॉप्टर पायलट हैं. उन्होंने फॉक्स न्यूज और अन्य मीडिया संस्थानों में लंबे समय तक काम किया है. 2023 में जेफ बेजोस ने उन्हें एक भव्य समारोह में प्रपोज किया था. उन्होंने लॉरेन को 3-5 मिलियन डॉलर की प्लैटिनम डायमंड रिंग पहनाकर प्रपोज किया, जिससे यह सेरेमनी भी सुर्खियों में आ गई थी. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version