G-20 Summit: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शी जिनपिंग से की मुलाकात, क्या पटरी पर आ रहे हैं बिगड़े रिश्ते

दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत की. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह शी के साथ संचार के रास्ते खुले रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से आपके और मेरे बीच संचार की लाइनें खुली रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

By Pritish Sahay | November 14, 2022 6:17 PM
feature

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो गया है. सम्मेलन के पहले ही दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है. दोनों देशों के राष्ट्रनायक सोमवार को व्यक्तिगत रूप से मिले. दोनों देशों के राष्ट्रपति की यह मुलाकात अमेरिका और चीन के बीच बदलते रिश्ते की ओर इशारा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर यह व्यक्तिगत बैठक दोनों महाशक्तियों के बीच आर्थिक और सुरक्षा को लेकर बढ़ते तनाव के बीच हो रहा है. बैठक शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के एक लग्जरी रिसॉर्ट होटल में अमेरिकी और चीनी राष्ट्रपति ने हाथ मिलाकर एक दूसरे अभिवादन किया.

संचार के रास्ते खुले रखने के लिए प्रतिबद्ध- बाइडेन: अपनी मुलाकात में दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत की. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह शी के साथ संचार के रास्ते खुले रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से आपके और मेरे बीच संचार की लाइनें खुली रखने के लिए प्रतिबद्ध है. बाइडेन ने कहा कि चीन और अमेरिका अपने मतभेदों का प्रबंधन कर सकते हैं, प्रतिस्पर्धा को संघर्ष के करीब जाने से रोक सकते हैं और तत्कालिक वैश्विक मुद्दों पर एक साथ काम करने के तरीके ढूंढ सकते हैं जिनके लिए हमारे पारस्परिक सहयोग की जरूरत होगी.

रिश्तों को पटरी पर लाने की कर रहे कोशिश: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बैठक के दौरान कहा कि वो चीन और अमेरिका के बीच के संबंधों में सामरिक महत्व के मुद्दों पर विचारों का स्पष्ट और गहन आदान-प्रदान करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वो स्वस्थ और स्थिर विकास के साथ चीन-अमेरिका संबंधों को पटरी पर लाने के लिए अमेरिका के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.

बैठक के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने कहा कि दो प्रमुख देशों के नेताओं के रूप में हमें अमेरिका-चीन संबंधों के लिए सही दिशा निर्धारित करने की जरूरत है. हमें आगे बढ़ने वाले द्विपक्षीय संबंधों के लिए सही दिशा खोजने और संबंधों को ऊपर उठाने की जरूरत है. वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, दुनिया को उम्मीद है कि चीन और अमेरिका रिश्ते को ठीक से संभाल लेंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: 18 महीनों बाद महंगाई से राहत, दहाई अंक से नीचे आया थोक मुद्रास्फीति, अक्टूबर में घटकर हुआ 8.39 फीसदी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version