Gaza Aid Shooting: गाजा में मदद मांगने गए 31 फिलिस्तीनियों को गोलियों से भूना, 175 घायल, देखें वीडियो

Gaza Aid Shooting: गाजा में सहायता लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर गोलीबारी में 31 की मौत, 175 घायल. प्रत्यक्षदर्शियों ने इजरायली सेना पर आरोप लगाए, सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं.

By Aman Kumar Pandey | June 1, 2025 4:45 PM
an image

Gaza Aid Shooting: गाजा पट्टी में रविवार को उस वक्त भारी त्रासदी हुई जब इजरायल समर्थित संगठन से सहायता लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर गोलीबारी हुई, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई और 175 से ज्यादा घायल हो गए. यह जानकारी रेड क्रॉस द्वारा संचालित अस्पताल ने दी, जहां पीड़ितों को लाया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी किसने की, यह स्पष्ट नहीं है. एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार ने अस्पताल में कई घायलों को देखा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इजरायली सेना ने सहायता वितरण स्थल की ओर जा रही भीड़ पर गोली चलाई. हालांकि, इजरायली सेना ने इस घटना पर कोई तत्काल टिप्पणी नहीं की है. बताया गया कि गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन द्वारा वितरित की जा रही सहायता के दौरान भारी भीड़ उमड़ी और अराजकता की स्थिति बन गई.

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार से पहले भी ऐसे ही प्रयासों के दौरान कम से कम छह लोग मारे जा चुके हैं और 50 से अधिक घायल हुए हैं. फाउंडेशन ने कहा कि उसके सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ पर गोली नहीं चलाई. हालांकि, इजरायली सेना ने कहा है कि उसने चेतावनी के लिए गोलियां चलाई थीं.

एक प्रत्यक्षदर्शी इब्राहिम अबू सऊद ने बताया कि गोलीबारी सहायता स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक गोलचक्कर पर हुई, जब लोग वहां ट्रकों से आ रही सहायता लेने जा रहे थे. अबू सऊद ने कहा कि हम सेना से करीब 300 मीटर दूर थे, लेकिन फिर भी गोलियां चलाई गईं. उन्होंने कहा कि कई महिलाएं और पुरुष मारे गए और कई घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग घायलों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कई की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: पत्नी रोई, पति भी रोया, सच्चाई जानकर आप भी रो देंगे! देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने सीने में मारी गोली, महिला को बचाया, देखें मौत का वीडियो

इसे भी पढ़ें: 9 साल पहले RCB को फाइनल में चटाई थी धूल, अब वही बनाएगा IPL 2025 का चैंपियन, कौन है वह प्लेयर? 

इसे भी पढ़ें: दुबई की वो राजकुमारी? जिन्हें घोड़े से प्यार, पति को इंस्टाग्राम पर दिया तलाक, फोटो देख कहेंगे माशा अल्लाह 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version