प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इजरायली सेना ने सहायता वितरण स्थल की ओर जा रही भीड़ पर गोली चलाई. हालांकि, इजरायली सेना ने इस घटना पर कोई तत्काल टिप्पणी नहीं की है. बताया गया कि गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन द्वारा वितरित की जा रही सहायता के दौरान भारी भीड़ उमड़ी और अराजकता की स्थिति बन गई.
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार से पहले भी ऐसे ही प्रयासों के दौरान कम से कम छह लोग मारे जा चुके हैं और 50 से अधिक घायल हुए हैं. फाउंडेशन ने कहा कि उसके सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ पर गोली नहीं चलाई. हालांकि, इजरायली सेना ने कहा है कि उसने चेतावनी के लिए गोलियां चलाई थीं.
एक प्रत्यक्षदर्शी इब्राहिम अबू सऊद ने बताया कि गोलीबारी सहायता स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक गोलचक्कर पर हुई, जब लोग वहां ट्रकों से आ रही सहायता लेने जा रहे थे. अबू सऊद ने कहा कि हम सेना से करीब 300 मीटर दूर थे, लेकिन फिर भी गोलियां चलाई गईं. उन्होंने कहा कि कई महिलाएं और पुरुष मारे गए और कई घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग घायलों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कई की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: पत्नी रोई, पति भी रोया, सच्चाई जानकर आप भी रो देंगे! देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें: पुलिस ने सीने में मारी गोली, महिला को बचाया, देखें मौत का वीडियो
इसे भी पढ़ें: 9 साल पहले RCB को फाइनल में चटाई थी धूल, अब वही बनाएगा IPL 2025 का चैंपियन, कौन है वह प्लेयर?
इसे भी पढ़ें: दुबई की वो राजकुमारी? जिन्हें घोड़े से प्यार, पति को इंस्टाग्राम पर दिया तलाक, फोटो देख कहेंगे माशा अल्लाह