हमास और इजराइल की जंग में लेबनान भी कूद गया है. लेबनान से इजराइल की लगती सीमा पर फिर संघर्ष छिड़ गया है. गाजा में लड़ाई शुरू होने के साथ ही इजराइल और लेबनान के सशस्त्र समूहों के बीच छिटपुट झड़प शुरू हो गयी है. साफिद में जीव मेडिकल सेंटर ने बताया कि लेबनान की ओर से मंगलवार को दागी गयी एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजराइल के मेटुला में गिरी जिसमें तीन लोग घायल हो गये.
लेबनान के किसी संगठन ने तत्काल इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस मिसाइल हमले में घायल हुए लोग आम नागरिक हैं या सैनिक, लेकिन इजराइल ने लेबनान सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को इलाके को खाली करने का आदेश दिया है.
लेबनान की सरकारी समाचार समिति नेशनल न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में सीमावर्ती क्षेत्रों में कई गोले दागे और व्हाइट फॉस्फोरस छोड़ा.
इजराइल की सेना ने कहा कि सीमा पार से एंटी टैंक मिसाइल दागे जाने के बाद उसके टैंकों ने जवाबी कार्रवाई की. वहीं इजराइल की सेना के अनुसार लेबनान से उत्तरी इजराइल के येफताह किब्बुत्ज में दो और एंटी टैंक मिसाइल दागी गई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. उसने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तहत हिजबुल्लाह के ठिकानों पर गोले दागे गए.
मंगलवार को उससे पहले इजराली सेना ने कहा था कि उसने उन चार आतंकवादियों को मार गिराया उन्होंने इजराइल और लेबनान के बीच की दीवार में विस्फोटक लगाने की कोशिश की थी. रेडक्रॉस की लेबनानी शाखा ने एक बयान में कहा कि वह इजराइली हमले में मारे गये लोगों के शव लाने के लिए सीमावर्ती शहर अल्मा अल शाब जा रहा है.
वहीं, हमास की सैन्य शाखा कसाम ब्रिगेड ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजराइली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर अबू मोहम्मद मारा गया है. अयमन नोफेल अभी तक गाजा पट्टी पर इजराइली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है.इसे अबू मोहम्मद के नाम से जाना जाता है.
इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के इलाकों में बमबारी की है. इससे पहले इजराइल ने फिलिस्तीनी नागरिकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए दक्षिणी गाजा खाली करने को कहा था. बताया जा रहा है कि हमले में कई लोग मारे गए हैं.इजराइल के हमले में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग ताश के पत्ते की तरह ढह रहे हैं.
इजराइली सेना हमास के आतंकियों को जड़ से मिटाने पर तुली है. इजराइल के फाइटर प्लेन हर उस संभावित जगहों पर हमला कर रहे हैं जहां उन्हें हमास के आतंकियों के होने की उम्मीद है. इजराइली सेना ने कहा कि हम हमास के ठिकानों, बुनियादी ढांचों और कमान केंद्रों को निशाना बना रही है. इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने कहा कि जब हम एक लक्ष्य देखते हैं, जब हम किसी चीज को हरकत करते देखते हैं तो उसे हमास समझते हैं. हम इससे निपटेंगे.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब