कार की गियर चेंज कर जीता लड़की का दिल, बन गया घर जमाई! खूब हो रही चर्चा
Unique Story Of Marriage: प्यार का एक अनोखी कहानी इन दिनों खूब चर्चा में है. पाकिस्तान में एक कर ड्राइवर के गियर चेंज करने से एक लड़की को प्यार हो गया है.
By Ayush Raj Dwivedi | February 22, 2025 12:15 PM
Unique Story Of Marriage: पाकिस्तान में एक दिलचस्प और अजीबोगरीब लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जो एक महिला और बस ड्राइवर के बीच प्यार के अनोखे किस्से को बात रही है. ये कहानी इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि प्यार न तो पैसे का मोहताज होता है और न ही किसी की बाहरी सूरत का. प्यार तो बस दिल से दिल की बात होती है, और कभी-कभी कुछ छोटी-सी बात भी किसी को किसी से जोड़ सकती है.
कार चलाने से हुआ प्यार फिर शादी
17 साल की खदीजा को 21 साल के बस ड्राइवर फरहान से प्यार हो गया, और इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि फरहान का गियर बदलने का स्टाइल था. जी हां, खदीजा को फरहान का गियर बदलने का तरीका इतना आकर्षित करता था कि उसने अपना दिल उसी पर दे दिया. यह बात तीन साल पुरानी है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फरहान पहले खदीजा को ‘बाजी’ कहकर बुलाता था, लेकिन खदीजा ने खुद अपनी मोहब्बत का इज़हार किया. इसके बाद फरहान और खदीजा की जोड़ी बन गई, और अब दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे खूब रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस लव स्टोरी को लेकर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “बस एक गियर बदलने की देरी है, और वो आपके सपनों की राजकुमारी बन जाएगी!” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अब मुझे ड्राइविंग सीखने का एक और बहाना मिल गया!” कुछ यूजर्स ने इस रोमांटिक कहानी को लेकर मजेदार कमेंट्स किए, जैसे, “कार चलाई, लड़की फंसाई, और बन गया घर जमाई. “