उन्होंने कहा हमारी लाइफगार्ड टीम ने तत्काल रेस्क्यू किया और बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया. मौके पर मौजूद मेडिकल स्टाफ और फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स ने मिलकर CPR जैसी जीवनरक्षक कोशिशें कीं. बच्चे को तुरंत मिल्टन एस. हर्शे मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे की असल वजह क्या थी.
पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर
पार्क प्रशासन ने जताया शोक
CEO जॉन लॉन ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए कहा हमारा दिल इस बच्चे और उसके परिवार के लिए टूट गया है. हम इस गहरे नुकसान पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार की गोपनीयता का सम्मान करते हुए बच्चे की पहचान उजागर नहीं की जाएगी.
Hersheypark Waterpark Accident in Hindi: सुरक्षा की समीक्षा और जांच शुरू
पार्क प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता रही है. इस घटना के बाद पार्क द्वारा आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है और वे स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की जांच में पूरा सहयोग करेंगे. लॉन ने कहा हम इस घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और पार्क आने वाले सभी मेहमानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते रहेंगे.
हर्शे पार्क की वेबसाइट के अनुसार, ‘द बोर्डवॉक’ में कुल 16 वॉटर राइड्स हैं. इनमें विश्व की सबसे लंबी मैट रेसिंग स्लाइड ‘Whitecap Racer’ और छह फीट गहरा वेव पूल ‘The Shore’ जैसे जलक्रीड़ा आकर्षण शामिल हैं.