हाईवे पर गिरा छोटा विमान, दो की मौत; वीडियो देख कांप उठेगा दिल
Highway Plane Crash: हाईवे पर चलती गाड़ियों के बीच अचानक गिरा एक छोटा विमान, आग का भीषण मंजर, दो लोगों की मौत और कई घायल. हादसे की जांच में जुटी टीमें.
By Govind Jee | July 26, 2025 6:56 PM
Highway Plane Crash: उत्तर इटली के ब्रेशिया शहर में मंगलवार (23 जुलाई 2025) को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ. एक छोटा अल्ट्रालाइट विमान ‘फ्रेशिया आरजी’ अचानक हाईवे पर गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और कई वाहन हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. मृतकों की पहचान मिलान निवासी 75 वर्षीय वकील और पायलट सर्जियो रावालिया और उनकी 60 वर्षीय साथी अन्ना मारिया डी स्टेफानो के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रावालिया आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विमान बेकाबू हो गया और तेज गति से नाक के बल सड़क पर गिरा.
Highway Plane Crash in Hindi: आग का भयानक मंजर, चश्मदीदों ने सुनाई दास्तां
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में चक्कर खाते हुए अचानक नीचे गिरा और जोरदार धमाके के साथ आग की लपटों में घिर गया. हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे एक क्षण में सब कुछ जलकर खाक हो गया. मलबे से काला धुआं उठता दिखा, और आसपास की गाड़ियां बचने के लिए पीछे हटती नजर आईं. हादसे में हाईवे पर मौजूद दो मोटर चालकों को मामूली चोटें आईं हैं, लेकिन उनकी जान बच गई. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और ट्रैफिक रुक गया.
#BREAKING: Small Plane Crashes Onto Highway Near Brescia, 2 Dead in Fiery Wreck.
Witnesses described the plane spiraling out of control before it suddenly dropped into traffic and erupted into flames.
रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन विमान पूरी तरह जल चुका था. यह विमान एक हल्का इटालियन एयरक्राफ्ट था, जो कार्बन फाइबर से बना था और इसके पंख करीब 30 फीट लंबे थे. इटली की फ्लाइट सेफ्टी एजेंसी ने जांच के लिए विशेषज्ञों को भेजा है. ब्रेशिया के लोक अभियोजक कार्यालय ने हादसे की जांच हत्या के एंगल से शुरू कर दी है. विमान की मेंटेनेंस हिस्ट्री, तकनीकी स्थिति और उड़ान से पहले की प्रक्रियाओं की भी गहन जांच की जा रही है.