Holi 2025 : पाकिस्तान में होली खेलना अपराध? छात्रों पर केस दर्ज

Holi 2025 : पाकिस्तान में होली खेलने वाले छात्रों पर केस दर्ज किया गया है. कराची स्थित दाऊद इंजीनियरिंग एवं टेक्निकल यूनिवर्सिटी का यह मामला है.

By Amitabh Kumar | March 11, 2025 9:47 AM
an image

Holi 2025 : पाकिस्तान के कराची स्थित दाऊद इंजीनियरिंग एवं टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने होली का त्योहार मनाने वाले हिंदू छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ये यूनिवर्सिटी के कैंपस में होली खेल रहे थे. इसके बाद पूरे देश में बहस छिड़ गई है. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का आरोप है कि इन छात्रों ने समारोह के दौरान देश विरोधी नारे लगाए, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज की गई है.

मामला 21 फरवरी 2025 का बताया जा रहा है. यूनिवर्सिटी कैंपस में हिंदू छात्रों ने होली का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम के बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने छात्रों को नोटिस जारी करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित किया. देश विरोधी नारे लगाए, जिसका एजुकेशन एक्टिविटी पर असर देखने को मिला.

पाकिस्तान में होली मनाना भी अपराध: लाल चंद मल्ही

इस घटना के बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य लाल चंद मल्ही ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने यूनिवर्सिटी की कार्रवाई की आलोचना की. उन्होंने सवाल उठाया, “क्या अब पाकिस्तान में होली मनाना भी अपराध हो गया है? क्या विश्वविद्यालय में होली मनाना राज्य के विरुद्ध कृत्य माना जाएगा?”  उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ असहिष्णुता और भेदभाव के मुद्दे पर चर्चा लोग कर रहे हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

यूनिवर्सिटी ने क्या कहा?

यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि छात्रों को प्रशासन से पूर्व अनुमति लिए बिना परिसर में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नोटिस जारी किया गया था. यह यूनिवर्सिटी  के नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने यह भी बताया कि छात्र पहले ही नोटिस का जवाब दे चुके हैं.  इसके अलावा, यूनिवर्सिटी ने छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने की खबरों को खारिज किया है. हालांकि कई जगह केस दर्ज होने की खबर चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version