जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं

How Many Muslim Countries Did Obama Bomb: 2016 में ओबामा के शांति दूत होने के दावे के पीछे छिपी है एक चौंकाने वाली सच्चाई, सात देशों पर गिराए गए 26,000 से ज्यादा बम. जानिए कैसे शांति का नोबेल पाने वाला राष्ट्रपति बना सबसे बड़ा हवाई हमलावर.

By Govind Jee | July 19, 2025 6:59 PM
an image

How Many Muslim Countries Did Obama Bomb: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के अंतिम वर्ष 2016 में अमेरिकी सेना ने दुनिया के सात देशों पर कुल 26,172 बम गिराए. यह आंकड़ा चौंकाने वाला तो है ही, साथ ही यह दर्शाता है कि ओबामा प्रशासन की सैन्य रणनीति कितनी आक्रामक रही थी.

हालांकि जानकार मानते हैं कि यह संख्या वास्तविकता से कम हो सकती है, क्योंकि यह केवल उन्हीं देशों के लिए है जहां भरोसेमंद आंकड़े उपलब्ध हैं, जैसे पाकिस्तान, यमन, सोमालिया और लीबिया. इसके अलावा, अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) के अनुसार एक ‘स्ट्राइक’ में कई बम या हथियार शामिल हो सकते हैं, जिससे असल संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है.

सबसे ज्यादा बम इराक और सीरिया पर

साल 2016 में अमेरिका द्वारा गिराए गए बमों में से लगभग 93 फीसदी बम केवल दो देशों इराक और सीरिया पर गिरे.इराक में 12,095 बम और सीरिया में 12,192. ये बम इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन इनहेरेंट रिजॉल्व (OIR) के तहत गिराए गए. आंकड़ों के मुताबिक, इस अभियान के तहत कुल 30,743 बमबारी हुई, जिनमें से 79% अमेरिका ने अकेले की.

How Many Muslim Countries Did Obama Bomb: हवाई हमलों की संख्या और बंटवारा

पेंटागन और अन्य ट्रैकिंग टूल्स के अनुसार, 2016 में अमेरिका ने कुल 7,473 हवाई हमले किए, जिनमें से 5,904 केवल इराक और सीरिया में हुए. यह कुल हमलों का 79% हिस्सा है. इराक में  2,941 हमले (49.8%) और सीरिया में 2,963 हमले (50.2%). यह दर्शाता है कि दोनों देशों में बमबारी का स्तर लगभग समान था.

अफगानिस्तान, तीसरे स्थान पर

अफगानिस्तान में 1,337 बम गिराए गए. ये हमले तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों के खिलाफ थे. यह ओबामा की “अफगानिस्तान में सैनिकों की बढ़ोतरी” नीति का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल के अंत में अमेरिकी उपस्थिति को फिर मजबूत किया.

2016 में अमेरिका ने लीबिया में 496 बम गिराए. यह देश 2015 में अमेरिका की बमबारी सूची में नहीं था, यानी इस वर्ष एक नया मोर्चा खोला गया. यह हमला ISIS के प्रभाव को रोकने के लिए किया गया था.

पढ़ें: हाय रे कलयुग! सेप्टिक टैंक में मिले 800 मासूम बच्चों के शव, जानें किस देश का है दिल दहला देने वाला कांड

यमन, सोमालिया और पाकिस्तान

यमन 35 बम AQAP (अल-कायदा इन द अरेबियन पेनिनसुला) के खिलाफ। सोमालिया 14 बम अल-शबाब आतंकियों के ठिकानों पर. पाकिस्तान 3 बम और ड्रोन स्ट्राइक के जरिए, पहले की तुलना में अमेरिकी गतिविधि काफी कम रही

इन देशों में हमले सीमित रहे लेकिन रणनीतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण थे. यह अमेरिका की “ओवर द होराइजन” नीति का हिस्सा रहे, जिसमें सीमित सैन्य मौजूदगी से आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया. 2015 की तुलना में अमेरिका ने 2016 में 3,028 ज्यादा बम गिराए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ओबामा प्रशासन के आखिरी साल में सैन्य कार्रवाई और ज्यादा आक्रामक हो गई थी. यह लेख मीका जेंको और जेनिफर विल्सन की 2016 की रिपोर्टिंग और अमेरिकी रक्षा विभाग के डेटा पर आधारित है.

पढ़ें: पाकिस्तान-बांग्लादेश के इतिहास में क्या पढ़ाया जाता है? कोई महान, कोई कट्टर!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version