Viral Video: पत्नी रोई, पति भी रोया, सच्चाई जानकर आप भी रो देंगे! देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लोगों की आंखें नम हो गईं.
By Aman Kumar Pandey | June 1, 2025 3:21 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी का सिर मुंड रहा है. पत्नी इस दौरान आंसू बहा रही है. वीडियो में दिखता है कि सिर पूरी तरह मुंडवाने के बाद पति खुद का भी बाल काट देता है.
सोशल मीडिया पर Viral Video
यह वीडियो 29 मई 2025 को पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 18 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है. यूजर्स इस दंपती के बीच के प्रेम और समर्थन को ‘सच्चे रिश्ते की मिसाल’ बता रहे हैं. कैंसर से जूझ रही पत्नी के साथ पति का यह भावनात्मक समर्थन लोगों के दिलों को छू रहा है.
A husband gently cuts his wife’s hair as she cries during cancer treatment, then quietly shaves his own too… this hits deep 😭💔