Israel- Hamas war: इजरायली सेना ने जॉर्डन घाटी में हुए हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को मार गिराया
11 अगस्त 2024 को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल के जॉर्डन घाटी पर हमला किया था. इजरायली सेना ने इस हमले में शामिल हमास के दो प्रमुख आतंकवादियों को मार गिराया है.
By Prerna Kumari | August 18, 2024 8:21 AM
Israel- Hamas war: इजरायली सुरक्षा बल में जॉर्डन घाटी में हुए हमले का बदला ले लिया है. 11 अगस्त 2024 को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल के जॉर्डन घाटी पर हमला किया था. इस हमले में इजरायली सेना का एक प्रमुख और वीर सिपाही योनातन ड्यूस की हत्या कर दी गई थी. शनिवार की रात इजरायली सेना ने इस हमले में शामिल हमास के दो प्रमुख आतंकवादियों को मार गिराया है.
इजरायली सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इजरायली सेना ने शनिवार की रात जेनिन में वाहन से यात्रा कर रहे आतंकवादियों पर हमला किया जिसमें चार लोग मारे गए. पहला आतंकवादी अहमद अबु आरा पश्चिमी तट के अकाबा शहर से था और वह आतंकवादी हम लोग में विस्फोटक उपकरणों के निर्माण में शामिल था. वहीं दूसरा आतंकवादी राफेट दवासी पश्चिमी तट के सिलाट अल हरिथिया गांव का रहने वाला था, जो जेनीन के इलाके में हमास का सैन्य अधिकारी था.
कौन हैं योनातन ड्यूस
23 वर्षीय योनातन ड्यूस इजरायली सुरक्षा बल की कुलीन मैगलन यूनिट में सेना थे और उन्होंने गाजा के युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाई थी. बता दें कि अगले ही हफ्ते योनातन ड्यूस की शादी होने वाली थी और वह अपने मंगेतर से मिलने गृहनगर ओफ्रा के रास्ते से जा रहा था तभी उसे पर हमला हुआ और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. ड्यूस के परिवार में उनके माता-पिता, चार भाई और एक बहन हैं.