Imran Khan : जेल में इमरान खान की जान को खतरा, रक्षा मंत्री ने कहा– ड्रोन कहीं भी गिर सकता है

Imran Khan : जेल में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की जान को खतरा बताया जा रहा है. इसपर जब रक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ड्रोन कहीं भी गिर सकता है.

By Amitabh Kumar | May 9, 2025 9:13 AM
an image

Imran Khan : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. जब रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि भारतीय ड्रोन हर जगह गिर रहे हैं. इमरान खान अदियाला में कैद हैं, उनकी जान को खतरा हो सकता है. इसपर उन्होंने जवाब दिया कि ड्रोन कहीं भी गिर सकता है. रक्षा मंत्री से जब सवाल किया गया कि क्या उनको बंकर में ले जाया जाएगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जेल खुद एक बंकर होता है. देखें वीडियो.

PTI Khyber Pakhtunkhwa @PTIKPOfficial से यह वीडियो जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ  का बयान देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और सबसे बड़े जननेता के प्रति इस सरकार की गंभीरता की कमी को दर्शाता है. यह कबूलनामा सरकार की दुर्भावना को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version