पार्टी सेंट्रम ने की बड़ी घोषणा
नॉर्वे की राजनीतिक पार्टी सेंट्रम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नॉमिनेशन का अधिकार रखने वाले व्यक्ति के साथ गठबंधन कर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके योगदान के चलते नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.’
पहले भी हो चुके हैं नामांकित
यह दूसरी बार है जब इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. इससे पहले, 2019 में उन्हें दक्षिण एशिया में शांति स्थापित करने के प्रयासों के लिए इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.
जेल में बंद हैं इमरान खान
इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के संस्थापक हैं, अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं. उन पर सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे जिसके चलते उन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई. अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था.
नोबेल पुरस्कार चयन प्रक्रिया
हर साल नोबेल समिति को सैकड़ों नामांकन प्राप्त होते हैं. नामांकन के बाद, आठ महीने की लंबी प्रक्रिया के जरिए विजेता का चयन किया जाता है. इस दौरान विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा और विचार किया जाता है.
यह भी पढ़ें.. Waqf Bill: मोदी सरकार इसी सत्र में लेकर आएगी वक्फ बिल, 2 अप्रैल को लोकसभा में हो सकता है पेश