इमरान खान ने लिखा कि जेल में उनके साथ व्यवहार लगातार कठोर होता जा रहा है और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ भी अमानवीय बर्ताव हो रहा है. उनके अनुसार, बुशरा बीबी के सेल में टेलीविजन तक बंद कर दिया गया है और दोनों के सभी कानूनी और मौलिक अधिकारों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ जेल अधीक्षक और एक सैन्य कर्नल के इशारों पर किया जा रहा है, जिन्हें सीधे तौर पर जनरल असीम मुनीर से आदेश मिलते हैं.
गीता पढ़ कर हिंदू बना, नहीं बदला मुस्लिम नाम, क्या मैं हिंदू नहीं? बागेश्वर बाबा ने दिया ऐसा जवाब, देखें वीडियो
इमरान ने दावा किया कि उन्हें जेल में जिस तरह ट्रीट किया जा रहा है, वह एक आतंकवादी से भी बदतर है. वहीं दूसरी तरफ, एक सजा पाए हुए सैन्य अधिकारी को वीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को निशाना बनाए जाने के पीछे एक पुरानी व्यक्तिगत रंजिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि जब उनके कार्यकाल में असीम मुनीर को ISI प्रमुख के पद से हटाया गया था, तभी से यह टकराव शुरू हुआ. उन्होंने दावा किया कि उस वक्त मुनीर ने बुशरा बीबी से संपर्क की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया.
मांसाहारी दूध क्या होता है? जिसे भारत में बेचना चाहता है अमेरिका
इमरान खान ने अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से अपील की है कि वे सभी आपसी मतभेद भुलाकर 5 अगस्त से शुरू होने वाले देशव्यापी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि अगर जेल में उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की होगी. इमरान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है और उनकी पार्टी आंदोलन की तैयारी कर रही है.
गोपालगंज में एनसीपी रैली के दौरान हिंसा, 4 की मौत, 15 घायल – धारा 144 लागू