Imran khan: जेल से इमरान खान की चेतावनी, मेरी मौत का जिम्मेदार होगा जनरल असीम मुनीर

Imran khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से बयान देकर सेना प्रमुख असीम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर जेल में उनके साथ कुछ होता है तो जिम्मेदार मुनीर होंगे. उन्होंने देशव्यापी आंदोलन का आह्वान भी किया है.

By Aman Kumar Pandey | July 17, 2025 5:32 PM
an image

Imran khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने जेल से एक गंभीर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान की सत्ताधारी व्यवस्था पर सीधा हमला बोला है. अगस्त 2023 से जेल में बंद इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी कर पाकिस्तान की सेना और खासतौर से सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को आड़े हाथों लिया.

इमरान खान ने लिखा कि जेल में उनके साथ व्यवहार लगातार कठोर होता जा रहा है और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ भी अमानवीय बर्ताव हो रहा है. उनके अनुसार, बुशरा बीबी के सेल में टेलीविजन तक बंद कर दिया गया है और दोनों के सभी कानूनी और मौलिक अधिकारों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ जेल अधीक्षक और एक सैन्य कर्नल के इशारों पर किया जा रहा है, जिन्हें सीधे तौर पर जनरल असीम मुनीर से आदेश मिलते हैं.

गीता पढ़ कर हिंदू बना, नहीं बदला मुस्लिम नाम, क्या मैं हिंदू नहीं? बागेश्वर बाबा ने दिया ऐसा जवाब, देखें वीडियो

इमरान ने दावा किया कि उन्हें जेल में जिस तरह ट्रीट किया जा रहा है, वह एक आतंकवादी से भी बदतर है. वहीं दूसरी तरफ, एक सजा पाए हुए सैन्य अधिकारी को वीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को निशाना बनाए जाने के पीछे एक पुरानी व्यक्तिगत रंजिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि जब उनके कार्यकाल में असीम मुनीर को ISI प्रमुख के पद से हटाया गया था, तभी से यह टकराव शुरू हुआ. उन्होंने दावा किया कि उस वक्त मुनीर ने बुशरा बीबी से संपर्क की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया.

मांसाहारी दूध क्या होता है? जिसे भारत में बेचना चाहता है अमेरिका

इमरान खान ने अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से अपील की है कि वे सभी आपसी मतभेद भुलाकर 5 अगस्त से शुरू होने वाले देशव्यापी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि अगर जेल में उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की होगी. इमरान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है और उनकी पार्टी आंदोलन की तैयारी कर रही है.

गोपालगंज में एनसीपी रैली के दौरान हिंसा, 4 की मौत, 15 घायल – धारा 144 लागू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version