BIMSTEC डिनर में साथ दिखे मोदी और यूनुस, क्या रिश्तों में आएगी नरमी?

India and Bangladesh Relation: बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री मोदी को BIMSTEC शिखर सम्मेलन में एक साथ बैठे देखा गया. दोनों ने थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित डिनर पार्टी में एक साथ बैठकर खाना भी खाया. आगे भी दोनों के बीच मुलाकात होने की उम्मीद की जा रही है.

By Neha Kumari | April 4, 2025 2:19 PM
an image

India and Bangladesh Relation: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अभी BIMSTEC शिखर सम्मेलन चल रहा है. इसी दौरान 3 अप्रैल की शाम एक डिनर का आयोजन किया गया था. इस डिनर पार्टी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस भी मौजूद रहे. डिनर के समय दोनों को एक साथ टेबल पर बैठे देखा गया. यह बैठक उस समय हुई है जब भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव चल रहा है.

मोहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री मोदी इस दिन भी आएंगे आमने-सामने

डिनर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के बीच में बैठे हुए थे. इस बैठक के अलावा भी मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी से एक द्विपक्षीय बैठक का अनुरोध किया है ताकि दोनों देशों के मतभेदों को सुलझाया जा सके, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कार्य में इस बैठक का कोई जिक्र नहीं किया गया है. हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और मोहम्मद यूनुस मुलाकात कर सकते हैं.

मतभेद खत्म करने को लेकर क्या कहा बांग्लादेश ने

बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जसीम उद्दीन ने बयान देते हुए कहा है कि ‘हम बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अब भारत की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया का इंतजार है.’ दोनों देशों के बीच के तनाव को मानते हुए उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच बातचीत के माध्यम से हम इस तनावपूर्ण स्थिति में सुधार ला सकते हैं.

भारत-बांग्लादेश तनाव 

भारत और बांग्लादेश के रिश्तों के बीच पिछले वर्ष 5 अगस्त से ही खटास देखने को मिल रही है. यह कड़वाहट तब शुरू हुई जब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता बांग्लादेश में खत्म हुई और वह देश छोड़कर भारत में शरण के लिए आई. इसके अलावा बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव का एक और कारण बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित हिंसा है.

यह भी पढ़े: BIMSTEC Summit: बिम्सटेक शिखर सम्मेलन क्या है? जिसके लिए बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version