जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने जम्मू से लेकर गुजरात तक ड्रोन के जरिए हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें हवा में ही मार गिराया. इसके बाद भारत ने एक और बड़ा कदम उठाया और पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें इस्लामाबाद के पास स्थित नूर खान एयरबेस भी शामिल था.
इसे भी पढ़ें: दुबई आज भारत का हिस्सा होता, अगर वो फैसला न होता…
अब इस ऑपरेशन को लेकर पाकिस्तान के भीतर से बड़ा बयान सामने आया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी और उनके विशेष सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने पत्रकार हामिद मीर से बातचीत में माना कि भारत के हमले ने पाकिस्तान की लीडरशिप को झकझोर दिया था. उन्होंने बताया कि जब भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल दागी और वह नूर खान एयरबेस पर गिरी, तब पाकिस्तानी नेतृत्व के पास यह तय करने के लिए सिर्फ 30 सेकंड का समय था कि मिसाइल परमाणु हथियार से लैस है या नहीं. इतनी कम समय में सही निर्णय लेना बेहद मुश्किल था और अगर कोई गलत फैसला हो जाता, तो नतीजा परमाणु युद्ध हो सकता था.
इसे भी पढ़ें: अल-कायदा से जुड़ा संगठन ‘अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन’ कौन है? जिस पर 3 भारतीयों के अपहरण का शक
सनाउल्लाह ने कहा कि इस स्थिति में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका अहम रही, जिन्होंने दुनिया को संभावित परमाणु संकट से बचाने में मदद की. हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज किया है और स्पष्ट किया कि सीजफायर को लेकर दोनों देशों के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) स्तर पर बातचीत हुई थी, जिसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी सैन्य और मनोवैज्ञानिक नुकसान झेलना पड़ा. यह कार्रवाई दिखाती है कि भारत अब आतंकी हमलों के जवाब में सीधे और निर्णायक कदम उठाने से पीछे नहीं हटता.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता, ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल क्यों नहीं करता रूस?