ड्रोन से तबाही बरसाने को तैयार भारत, ULPGM-V3 मिसाइल ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद

India Drone Missile Test: DRDO ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में UAV से लॉन्च होने वाली प्रिसिशन गाइडेड मिसाइल ULPGM-V3 का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे भारत की रक्षा क्षमताओं के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. जानें इस मिसाइल की खासियत और इसके पीछे की तकनीक.

By Govind Jee | July 26, 2025 2:50 PM
an image

India Drone Missile Test: भारत ने ड्रोन से प्रक्षेपित अत्याधुनिक प्रिसिशन गाइडेड मिसाइल (ULPGM-V3) का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (NOAR) में किया गया. मिसाइल का यह नया संस्करण पहले से कहीं अधिक सटीक और शक्तिशाली माना जा रहा है. इससे भारत आने वाले समय में अपने दुश्मनों को कड़ी टक्कर देगा. 

India Drone Missile Test: रक्षा मंत्री ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कामयाबी पर DRDO, उद्योगों, डीपीएसयू, एमएसएमई और स्टार्टअप्स को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह भारत की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए इसे ‘मेजर बूस्ट’ बताया.

पढ़ें: Weakest Armies In The World: इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!

क्या है ULPGM-V3 मिसाइल?

ULPGM-V3, दरअसल, इसके पुराने संस्करण ULPGM-V2 का उन्नत रूप है. इसमें इमेजिंग इंफ्रारेड (IIR) सीकर और ड्यूल थ्रस्ट इंजन जैसे एडवांस फीचर जोड़े गए हैं. यह मिसाइल हल्की होती है और इसे विभिन्न ड्रोन प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है. यह दुश्मन पर सटीक और तेजी से हमला करने में सक्षम है.

पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर

NOAR रेंज में हो रहे अत्याधुनिक परीक्षण

कुरनूल स्थित NOAR रेंज को DRDO द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों के परीक्षण के लिए चुना गया है. हाल ही में यहां लेजर आधारित हथियारों और ड्रोन-रोधी तकनीकों के सफल परीक्षण भी किए गए हैं. यह रेंज अब भारत के हाई-टेक डिफेंस इनोवेशन का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है.

यह परीक्षण ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की दिशा में एक और अहम सफलता मानी जा रही है. इससे यह भी साबित होता है कि भारतीय उद्योग अब अत्याधुनिक रक्षा तकनीक को विकसित करने और उत्पादन करने में पूरी तरह सक्षम हो चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version