Donald Trump: एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग(DOGE) ने भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए मंजूर 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग को रद्द कर दिया है. यह फंडिंग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने मंजूर की थी, जिसका उद्देश्य भारत में चुनावी प्रक्रिया को बेहतर और ज्यादा प्रभावी बनाना था.
अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 फरवरी को इस फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी वित्तीय मदद की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत एक उच्च-कर लगाने वाला देश है और वहां बहुत पैसा है. ट्रंप ने कहा, “हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत ज्यादा पैसा है और वे दुनिया के सबसे ज्यादा कर लगाने वाले देशों में से एक हैं.” उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान किया, लेकिन इसके बावजूद इस फंडिंग पर सवाल उठाए.यह फंडिंग 16 फरवरी को रद्द की गई थी और DOGE ने सोशल मीडिया पर अमेरिकी करदाताओं के व्यय की सूची जारी की थी, जिसमें भारत में मतदान के लिए रद्द किया गया 21 मिलियन डॉलर भी शामिल था.
#WATCH | US President Donald Trump says, "Why are we giving $21 million to India? They have a lot more money. They are one of the highest taxing countries in the world in terms of us; we can hardly get in there because their tariffs are so high. I have a lot of respect for India… pic.twitter.com/W26OEGEejT
— ANI (@ANI) February 18, 2025
Doge आखिर है क्या?
DOGE (Department of Government Efficiency) एक नया आयोग या समूह है जिसे अमेरिकी सरकार की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और सरकारी सेवाओं को अधिक कुशल बनाने के लिए स्थापित किया गया है. इसे आप एक तरह से सरकारी दक्षता विभाग कह सकते हैं, जिसका उद्देश्य सरकारी कामकाज को बेहतर तरीके से संचालित करना है. इस समूह का नेतृत्व एलन मस्क करेंगे, जिनका नाम हाल में सामने आया है, और इसे अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश के बाद अब एक आधिकारिक सरकारी इकाई के रूप में स्थापित किया गया है. पहले यह एक बाहरी सलाहकार समूह था, लेकिन अब इसे राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय का हिस्सा बना दिया गया है.
यह भी पढ़ें.. Plane Crash Video : हवाई अड्डे पर पलट गई प्लेन, लगी आग, देखें वीडियो
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब