India Pakistan Conflict : भारत या पाकिस्तान, अमेरिका किसके साथ, डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया इशारा
India Pakistan Conflict : भारत-पाक के बीच तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘अगर मैं कुछ मदद कर सका तो जरूर करूंगा. उन्होंने कहा कि हमारे दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं. मैं इसे रुकते देखना चाहता हूं. वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं. भारत के द्वारा नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किए जानें के बाद ट्रंप ने यह बात कही.
By Amitabh Kumar | May 8, 2025 6:37 AM
India Pakistan Conflict : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाले ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रिएक्शन आया है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर, ट्रंप ने कहा कि अगर वह कुछ मदद कर सके हैं, तो वह जरूर करेंगे. वह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच संघर्ष रुक जाए. भारत और पाकिस्तान के बीच ‘युद्ध’ पर उनसे जब एक सवाल किया गया, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, “ यह बहुत भयानक है. मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों को साथ लेकर काम करूं. मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे (तनाव को) हल करते हुए देखना चाहता हूं. मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. वे एक दूसरे के खिलाफ जैसे को तैसा वाला व्यवहार कर रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. मैं उन दोनों को जानता हूं, हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे से मिलकर काम करते हैं.”
दोनों के साथ अच्छे संबंध : डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते देखना चाहता हूं. और अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं ज़रूर करूंगा.” इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि शत्रुता “बहुत जल्द” समाप्त हो जाएगी. ट्रंप ने कहा, ‘‘ दोनों देश लंबे समय से लड़ रहे हैं. वास्तव में, अगर आप वास्तव में इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई संदेश है, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए.’’
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इन हमलों में आतंकियों के मारे जाने की खबर है लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. भारत की कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है.