पाकिस्तान की पोल खोल गए भुट्टो, आतंकियों को पालने का कबूलनामा

India-Pakistan Tension: पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो का एक हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. इसमें उन्होने स्वीकार किया है कि आंतकवाद को सहयोग करना और फंडिग करने में पाकिस्तान का वर्षो का इतिहास रहा है.

By Neha Kumari | May 2, 2025 2:44 PM
an image

India-Pakistan Tension: पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टों सिंधु नदी को लेकर अपने विवादित बयान के लिए लगातार सुरखियों में बने हुए है. अभी उनका एक और हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. बयान में उन्होनें पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ की तरह ही इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान वर्षो से आतंकवादियों का सहयोग करता आया है. उनका कहना है कि यह कोई राज कि बात नहीं है. आंतक को सहयोग और फंडिग देने का पाकिस्तान का वर्षो का इतिहास रहा है, इससे पाकिस्तान को बहुत नुकसान भी झेलना पड़ा है. 

बिलावल भुट्टो ने इंटरव्यू में क्या कहा?

बिलावल भुट्टो ने अभी हाल ही में अमेरिका के प्रसिध्द न्यूज चेनल सकाई न्यूज के साथ बातचित की थी.  बातचित के दौरान उन्होने यह स्वीकार किया है पाकिस्तान कई दश्क से आतिकवादी गतिविधियों का सहयोग करता आया है. पत्रकार व्दारा उनसे ख्वाजा असिफ के काबुलनाम के उपर सवाल किया गया था. जिस पर जबाव देते हुए उन्होने कहा कि रक्षा मंत्री के बयान कि बात करे तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि यह कोई राज है पाकिस्तान का वर्षो इतिहास रहा है आतंक को सहयोग करने का. इससे पाकिस्तान को नुकसान भी जेलना पड़ा है. उनका कहना है एक पाकिस्तान ने कई बार कट्टरपंथ झेला है जिससे पाकिस्तान को बहुत ही नुकसान हुआ है. लेकिन इन नुकसानों से उन्होने सबक भी सिखा है और इससे निकटने के लिए कई तरह के समाधान भी अपनाए है. 

बिलावल भुट्टो सिंधु नदी को लेकर विवादित बयान

शहबाज शरीफ के बयान से पहले पाकिस्तान के एक नेता बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी के पास सखर में एक जनसंबोधन किया था. इस जनसंबोधन में उन्होंने सिंधु नदी का मुद्दा उठाया. भुट्टो ने कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी है. इस पर हमारा हक है. इस नदी में यह तो अब पानी बहेगा या तो उन लोगों का खून जो इस नदी में हमारी हिस्सेदारी खत्म करना चाहते हैं.

यह भी पढ़े: America Vice President Jd Vance Reaction: भारत सख्त कदम उठाए, लेकिन युद्ध तक बात न पहुंचे, पहलगाम हमले पर जेडी वेंस की सलाह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version