Operation Sindhu: अब सिर्फ अपने नहीं, पड़ोसियों को भी बचाएगा भारत! ईरान से चल रही निकासी तेज

Operation Sindhu: ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच भारत ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू कर अब तक 517 भारतीयों को सुरक्षित निकाला है.

By Aman Kumar Pandey | June 21, 2025 1:58 PM
an image

Operation Sindhu: ईरान और इजरायल के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ नामक निकासी अभियान शुरू किया है. इस पहल का दायरा अब बढ़ा दिया गया है और इसमें नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी शामिल किया जा रहा है. तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने यह जानकारी सार्वजनिक की है. दूतावास ने बताया कि नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है और इन देशों के नागरिकों को भी भारत के निकासी प्रयासों में शामिल किया जाएगा.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि अब तक कुल 517 भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित निकाल लिया गया है. तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से एक विशेष निकासी उड़ान 21 जून की सुबह 3 बजे नई दिल्ली पहुंची. इस विमान में उन भारतीय नागरिकों को लाया गया था जिन्हें ईरान से निकाला गया था. MEA प्रवक्ता ने इस ऑपरेशन को लेकर जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “ऑपरेशन सिंधु जारी है और भारत अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

इसे भी पढ़ें: ईरान में कितने हैं सिख और कहां हैं उनके गुरुद्वारे? जहां पर पीएम मोदी ने किया था दर्शन

भारतीय दूतावास ने नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों की सहायता के लिए भी व्यवस्था की है. दूतावास ने तीन आपातकालीन संपर्क नंबर (+989010144557, +989128109115, +989128109109) और एक टेलीग्राम चैनल जारी किया है, ताकि जो लोग ईरान से बाहर निकलना चाहते हैं, वे सीधे संपर्क कर सकें. भारतीय, नेपाली और श्रीलंकाई नागरिकों से अपील की गई है कि वे समय रहते इन माध्यमों के जरिये अपनी जानकारी साझा करें ताकि उन्हें सुरक्षित निकाला जा सके.

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष की बात करें तो यह 13 जून को उस वक्त और तेज हो गया जब इजरायल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर “ऑपरेशन राइजिंग लायन” के तहत हमला किया. इसके जवाब में ईरान ने “ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3” नाम से इजरायल की ऊर्जा और ईंधन सप्लाई से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया. इस पूरे संघर्ष को 9 दिन हो चुके हैं और हालात अभी भी बेहद गंभीर हैं.

इसे भी पढ़ें: ईरान-इजरायल जंग से यूरोप में मचेगा पलायन का हड़कंप, अर्दोआन की चेतावनी

भारत इससे पहले भी कई बार संकटग्रस्त क्षेत्रों से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सफल रहा है. ऑपरेशन कावेरी (सूडान, 2023), ऑपरेशन अजय (इजरायल-हमास युद्ध, 2023), ऑपरेशन गंगा (रूस-यूक्रेन युद्ध, 2022), देवी शक्ति (अफगानिस्तान, 2021), समुद्र सेतु (कोविड-19, 2020), राहत (यमन, 2015) और सेफ होमकमिंग (लीबिया, 2011) जैसे कई उदाहरण इस बात की गवाही देते हैं.

इस बार भारत को ईरान से अपने नागरिकों को निकालने में विशेष सहयोग मिला है. ईरान सरकार ने मशहद शहर से 1,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए तीन विशेष उड़ानों के संचालन की अनुमति दी है. अधिकतर निकाले जा रहे लोग छात्र हैं जिन्हें तेहरान से मशहद लाया गया था. ईरानी एयरलाइन इन उड़ानों का संचालन कर रही है और भारत इसका प्रबंधन कर रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो और उड़ानें भी चलाई जाएंगी. भारत की यह कार्रवाई न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी देती है, बल्कि मानवीय मूल्यों और क्षेत्रीय सहयोग की भावना का भी प्रतीक है.

इसे भी पढ़ें: क्या वैज्ञानिकों की हत्या से रुक जाएगा ईरान का परमाणु कार्यक्रम?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version