Balaji Srinivasan: भारतीय-अमेरिकी टेक उद्यमी बालाजी श्रीनिवासन ने अपने बहुचर्चित ‘नेटवर्क स्टेट’ विजन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने सिंगापुर के पास एक निजी द्वीप खरीदा है, जहां अब एक अनोखे डिजिटल राष्ट्र की नींव रखी जा रही है. यह जगह अब ‘नेटवर्क स्कूल’ के नाम से जानी जा रही है, जहां दुनियाभर से टेक्नोलॉजिस्ट, इनोवेटर्स और स्टार्टअप फाउंडर जुट रहे हैं.
पूर्व कॉइनबेस (Coinbase) CTO और काउंसिल इंक (Counsyl Inc) के सह-संस्थापक बालाजी श्रीनिवासन की यह महत्वाकांक्षी योजना उनकी किताब The Network State में दिए विचारों पर आधारित है. किताब में उन्होंने ऑनलाइन समुदायों को साझा मूल्यों के आधार पर संगठित कर एक डिजिटल-फर्स्ट राष्ट्र की कल्पना की थी, जो बाद में किसी भौगोलिक क्षेत्र पर अधिकार स्थापित कर संप्रभुता की मांग कर सके.
क्या है नेटवर्क स्कूल? (Balaji Srinivasan Build New Country)
सितंबर 2024 में शुरू हुआ नेटवर्क स्कूल इस विचार का पहला प्रयोगात्मक मॉडल है. यह तीन महीने का आवासीय कार्यक्रम है, जिसमें प्रतिभागियों को व्यक्तिगत, शारीरिक और पेशेवर रूप से निखारने पर जोर दिया जाता है. स्कूल में शामिल छात्र सुबह जिम में वर्कआउट करते हैं और फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी, ब्लॉकचेन और उद्यमिता जैसे विषयों की पढ़ाई करते हैं. इंस्टाग्राम यूज़र निक पीटरसन, जो इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं, ने द्वीप की एक वर्चुअल टूर साझा करते हुए इसे “जिम प्रेमियों और स्टार्टअप संस्थापकों के लिए एक ओएसिस” बताया.
बालाजी का मिशन (Balaji Srinivasan)
बालाजी श्रीनिवासन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “हमने एक द्वीप हासिल कर लिया है. बिटकॉइन की ताकत से अब हमारे पास सिंगापुर के पास एक खूबसूरत द्वीप है, जहां हम नेटवर्क स्कूल बना रहे हैं.” नेटवर्क स्कूल का उद्देश्य है “सत्य, स्वास्थ्य और धन की दिशा में बढ़ना; इंटरनेट युग के लिए लोकतंत्र को फिर से परिभाषित करना.” यहां प्रतिभागियों को जिन गतिविधियों में शामिल किया जाता है, उनमें हैं:
फिजिकल फिटनेस: शरीर और दिमाग के संतुलित विकास के लिए नियमित जिम सेशन
टेक शिक्षा: एआई, ब्लॉकचेन और स्टार्टअप इनोवेशन पर विशेष कक्षाएं
नेटवर्क बिल्डिंग: डिजिटल समाज की कल्पना को हकीकत में बदलने का अभ्यास
बालाजी कहते हैं, “हम ऐसे लोगों की तलाश में हैं जो खुद भी आगे बढ़ना चाहते हैं और दूसरों को भी ऊपर उठाना चाहते हैं. डिजिटल नोमाड्स, ऑनलाइन क्रिएटर्स, टेक एक्सपर्ट्स और फिटनेस कोच हम सबका स्वागत कर रहे हैं.”
कौन हैं बलाजी श्रीनिवासन? (Balaji Srinivasan)
तमिलनाडु मूल के बालाजी श्रीनिवासन का जन्म 24 मई 1980 को अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के प्लेनव्यू में हुआ था. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीएस, एमएस और पीएचडी तथा केमिकल इंजीनियरिंग में एमएस की डिग्रियां हासिल कीं. उन्होंने Counsyl नामक जेनेटिक टेस्टिंग कंपनी की स्थापना की थी, जिसे 2018 में $375 मिलियन में बेच दिया गया. इसके अलावा वे 21 Inc. (बाद में Earn.com), Teleport और Coin Centre जैसे स्टार्टअप्स के सह-संस्थापक रहे हैं. Coinbase में CTO और आंद्रेसेन होरोविट्ज (Andreessen Horowitz) में जनरल पार्टनर के रूप में भी उन्होंने काम किया.
THE NETWORK SCHOOL
— Balaji (@balajis) August 16, 2024
We got an island.
That’s right. Through the power of Bitcoin, we now have a beautiful island near Singapore where we’re building the Network School. We’re starting with a 90-day popup that runs from Sep 23 to Dec 23, right after the Network State Conference.… pic.twitter.com/3EJHC2drkq
बालाजी का मानना है कि परंपरागत शासन प्रणाली डिजिटल युग के लिए अप्रासंगिक हो चुकी है और अब एक विकेंद्रीकृत, टेक-आधारित समाज की जरूरत है. हालांकि उनके इस विचार की आलोचना भी होती रही है. कुछ आलोचक इसे आधुनिक उपनिवेशवाद जैसा मानते हैं. उन्होंने 2024 में मलेशिया में पहला नेटवर्क स्कूल शुरू किया था और अब इस मॉडल को दुबई, टोक्यो और मियामी जैसे शहरों में फैलाने की योजना है.यह प्रयोग क्या सच में भविष्य के राष्ट्रों की झलक है या फिर एक और टेक्नो-यूटोपिया? फिलहाल दुनिया की नजरें इस डिजिटल द्वीप पर टिकी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें: दुबई आज भारत का हिस्सा होता, अगर वो फैसला न होता…
इसे भी पढ़ें: ग्रीस को कौन सा मिसाइल देगा भारत? जिससे तुर्की में मचा हड़कंप! जानें खासियत
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब