Indian Origin Doctor: अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर रितेश कालरा पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) के मुताबिक, डॉ कालरा ने नशीली दवाएं बिना वैध मेडिकल जरूरत के मरीजों को दीं, यौन संबंधों की मांग की और झूठे मेडिकल बिल बनाकर सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना (Medicaid) से पैसा वसूला.
मरीजों को बिना वजह दी जाती थी नशे की दवा
DOJ की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. कालरा अपने क्लिनिक से एक “पिल मिल” की तरह काम कर रहे थे, जहां वह मरीजों को बिना उचित जांच के भारी मात्रा में ऑक्सीकोडोन और प्रोमेथाजीन विद कोडीन जैसी नशीली दवाएं दे रहे थे. जनवरी 2019 से फरवरी 2025 के बीच उन्होंने 31,000 से ज्यादा पर्चियां केवल ऑक्सीकोडोन की लिखीं. कुछ दिनों में तो एक ही दिन में 50 से ज्यादा नशे की दवाएं मरीजों को दे दी गईं.
पढ़ें: जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं
यौन संबंधों के बदले दी जाती थी दवा (Indian origin doctors in us)
कालरा के पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि कई महिला मरीजों ने डॉक्टर पर शारीरिक छेड़छाड़ और यौन संबंधों की मांग के आरोप लगाए. कुछ मरीजों ने यहां तक कहा कि उन्हें दवा पाने के लिए डॉक्टर के साथ ओरल सेक्स और अन्य यौन क्रियाएं करनी पड़ीं. एक महिला मरीज ने आरोप लगाया कि उससे जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए गए.
जेल में बंद मरीज को भी मिलती रही दवा
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि एक मरीज को जब न्यू जर्सी के एसेक्स काउंटी जेल में रखा गया था, तब भी डॉक्टर कालरा ने उसे नशीली दवाओं की पर्चियां जारी कीं, जबकि दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था. कालरा ने झूठे क्लिनिकल विजिट्स और काउंसलिंग सेशन दिखाकर फर्जी बिल बनाए. उन्होंने जिन मरीजों से मुलाकात ही नहीं की, उनके नाम पर मेडिकेड में बिलिंग की. इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड्स में फर्जी तारीखें, एक जैसे प्रोग्रेस नोट्स और बिना किसी जांच के रिपोर्ट्स दर्ज की गईं.
Indian Origin Doctor: डॉक्टर को किया गया नजरबंद
फिलहाल डॉक्टर रितेश कालरा को घर में नजरबंद (Home Arrest) कर दिया गया है. उन पर मेडिकल प्रैक्टिस करने और दवाएं लिखने पर रोक लगा दी गई है. कोर्ट के आदेश के तहत उनका क्लिनिक बंद किया जा रहा है और केस लंबित रहने तक वे चिकित्सा सेवा नहीं दे सकते. DOJ ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा डॉक्टरों को समाज में एक जिम्मेदार भूमिका निभानी होती है, लेकिन डॉ. कालरा ने अपनी जिम्मेदारी को ताक पर रख कर मरीजों की लत बढ़ाई, यौन शोषण किया और सरकारी योजना को धोखा दिया. हम ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करते रहेंगे.
कौन सी हैं ये नशीली दवाएं?
ऑक्सीकोडोन (Oxycodone) यह एक तेज दर्द निवारक दवा है, जिसका असर सीधे मस्तिष्क पर होता है. इसका लंबे समय तक सेवन करने से नशे की लत लग सकती है. प्रोमेथाजीन विद कोडीन (Promethazine with Codeine) यह एक खांसी की दवा है जो आमतौर पर कोडीन के साथ मिलाकर दी जाती है. इस दवा का भी नशे के लिए दुरुपयोग हो सकता है. (Indian origin doctors in us)
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब