5 जून को टोरंटो में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
कनाडा में प्रदर्शनकारी भारतीय छात्रों को बड़ी राहत देते हुए लवप्रीत सिंह के खिलाफ शुरू की गई निर्वासन की कार्यवाही, जिसने आंदोलन को गति दी, को अगले नोटिस तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कनाडा के अधिकारियों द्वारा लवप्रीत सिंह को निर्वासित करने की कार्रवाई शुरू करने के बाद 5 जून को टोरंटो में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो मूल रूप से पंजाब के चटमाला गांव के रहने वाले हैं.
Also Read: कनाडा में 155,000 सरकारी कर्मचारी क्यों चले गये हड़ताल पर? जानिए
क्यों विरोध कर रहे भारतीय छात्र?
कैनेडियन बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (CBSA) ने लवप्रीत सिंह को 13 जून तक देश छोड़ने का निर्देश दिया था. अधिकारियों ने पाया था कि जिस ऑफर लेटर के आधार पर वह छह साल पहले स्टडी परमिट पर कनाडा में दाखिल हुआ था, फर्जी था. सिंह मुसीबत में फंसे उन 700 भारतीय छात्रों में शामिल थे, जिन्हें कनाडा के अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों को लेकर निर्वासन नोटिस दिया था.