Indonesia Ferry Fire: बीच समंदर के धू-धू कर जलने लगा यात्री जहाज, 5 लोगों की मौत, बचाव जारी

Indonesia Ferry Fire: इंडोनेशिया के तट पर यात्रियों से भरी एक मोटर नौका में आग लग गयी. हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत की खबर है. आग लगने के बाद कई लोग पानी में कूद गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. इंडोनेशियाई फ्लीट कमांड के कमांडर वाइस एडमिरल डेनिह हेंड्राटा ने बताया कि बार्सिलोना 5 जहाज तालौद से उत्तरी सुलावेसी प्रांत की राजधानी मनाडो की ओर जा रहा था, इसी दौरान तालिसे के पास उसमें आग लग गई. नौसेना के तीन जहाज रेस्क्यू में लगे हैं.

By Pritish Sahay | July 20, 2025 10:02 PM
an image

Indonesia Ferry Fire: इंडोनेशिया के तट पर रविवार को बड़ा हादसा हुआ. 280 लोगों से भरी एक जहाज में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे जहाज में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए पानी में कूद गए. हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है. हादसे का शिकार हुई जहाज का नाम केएम बार्सिलोना 5 है. हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है. इंडोनेशियाई फ्लीट कमांड के कमांडर वाइस एडमिरल डेनिह हेंड्राटा ने बताया कि बार्सिलोना 5 जहाज तालौद से उत्तरी सुलावेसी प्रांत की राजधानी मनाडो की ओर जा रहा था, इसी दौरान तालिसे के पास उसमें आग लग गई. नौसेना के तीन जहाज रेस्क्यू में लगे हैं.

एडमिरल हेंड्राटा ने बताया कि बचाव अभियान में स्थानीय मछुआरों की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कुछ लोगों को बचाया, जो अशांत पानी में बहकर पास के द्वीपों की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बचाव दल ने एक गर्भवती महिला सहित पांच लोगों के शव बरामद किए हैं. अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं. हेंड्राटा ने कहा “हम अभी भी लोगों को सुरक्षित रूप से निकालने पर ध्यान दे रहे हैं.”

हादसे की हो रही है जांच

एडमिरल हेंड्राटा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी की ओर से जारी तस्वीरों और वीडियो में यात्री जहाज में आग लगने के बाद समुद्र में कूदते हुए नजर आ रहे हैं और उनमें से अधिकतर ने लाइफ जैकेट पहनी हुई हैं. जहाज में भीषण आग लग गई है और धुएं का काला गुबार निकलता हुआ नजर आ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version